हर्षोल्लास व शान्तिपूर्वक मना ईद, नमाज पढ़ सुख शांति की मांगी दुआएं

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज): हर्षोल्लास के बीच प्रखंड में शांतिपूर्वक ईद उल फितर का पर्व समाप्त हो गया। माह ए रमजान की समाप्ति के बाद मुस्लिम भाईयों ने शिद्दत के साथ ईदगाह एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की एवं एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सोमवार को ईद की चांद का दीदार के बाद से ही इस्लाम धर्म मानने वालों मुस्लिम भाईयों के बीच ईद की नमाज को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वहीं ईद की अंतिम खरीदारी में जुटे लोग रात तक मार्केटिग करते रहे। वहीं मंगलवार को सुबह से ही मुस्लिम भाई ईद की नमाज अदा करने की तैयारी में जुट गए और नये-नये कपड़े पहनकर निर्धारित समय पर ईदगाह व मस्जिदों में पहुंचकर जमात में ईद की नमाज अदा किया। एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।


वही गांव समाज व देश की सुख शांति अमन चैन की दुआएं मांगी। वहीं नमाज के बाद घर जाकर लोगों ने मीठी सेवई का लुत्फ उठाया। इस दौरान कुछ लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दिए एवं मीठी सेवई के साथ विभिन्न व्यंजनो का आनंद लिया। ईद की नमाज के बाद भी कुछ देर तक बाजार में सन्नाटा रहा फिर धीरे धीरे बाजार व चौक चौराहे में चहल पहल बढ़ने लगी। इस दौरान लोग इधर-उधर दोस्त सगे संबंधी के घर घूमते फिरते रहे और मौज मस्ती करते नजर आए जो देर शाम तक चलता रहा। इंटरनेट के इस युग में सुबह से ही लोग मोबाइल से विभिन्न प्रकार के संदेश के माध्यम से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे।

अन्य समाचार