रानीगंज में खराब चावल का किया जा रहा है वितरण

संसू,रानीगंज(अररिया) रानीगंज के अधिकांश डीलर को काफी घटिया किस्म के चावल की आपूर्ति की गई है। जिससे डीलर और लाभुक के बीच रोजाना कहा सुनी की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि फारबिसगंज सीएमआर से चावल रानीगंज भेजा गया है। जिसमे विभिन्न पैक्स का लेबल लगा हुआ है। और चावल की गुणवत्ता में काफी अनियमितता बरती गई है। लोगों का कहना है कि फारबिसगंज सीएमआर के द्वारा कैसे इतना घटिया चावल पैक्स से लिया क्या पीयूसी लैब में चावल की गुणवत्ता की जांच नही किया गया। अगर जांच किया गया है तो फिर कैसे घटिया चावल डीलर को वितरण किया जा रहा है। वहीं रानीगंज के गोदाम प्रबंधक अररिया के गोदाम के भी प्रभार में रहने के कारण कभी कभी ही रानीगंज के गोदाम को देख पाते हैं। वहीं रानीगंज के भी श्री हरी एग्रो व संगम राइस मिल से चावल रानीगंज के गोदाम को मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज के श्री हरी एग्रो में पुराना चावल का पैकेजिग कर सीएमआर गोदाम भेज दिया जाता है और सीएमआर गोदाम के कर्मी के मिलीभगत से खराब चावल को भी पास कराकर डीलर के लिए भेज दिया जाता है। ऐसे में गरीब लाभुकों को अच्छा भोजन मिलने का सपना अधूरा होता दिखाई दे रहा है। सड़ा हुआ चावल व अधिकांश टूटे हुए चावल डीलरों के द्वारा वितरण किया जा रहा है। जिला प्रबंधक या अन्य जांच करने वाले अधिकारी क्यों नहीं चावल की गुणवत्ता की जांच कर चावल की आपूर्ति गोदामों में करते हैं। लाभुकों को पौष्टिक चावल के बदले क्यों सड़ा हुआ चावल मिल रहा है। राइस मिलों से सीएमआर गोदाम में पहुंचने वाले चावलों की क्यों नही की जाती है जांच। इस संबंध में बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच किया जा रहा है। चावल खराब होने पर वापस किया जाएगा।


अन्य समाचार