युवक की मौत मामले में चालक समेत तीन पर प्राथमिकी



संसू, नौतन (सिवान) : थाना क्षेत्र के हसुआ गांव में दो मई की रात आई बरात में फरमाइशी गीत को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान बस की चपेट में आने से रोहित गिरि की मौत हो गई थी। इस मामले में मृत रोहित के चाचा संजय गिरि ने नौतन थाना में आवेदन देकर बस मालिक सह चालक झगरू गिरि समेत तीन लोगों को आरोपित किया है। ज्ञात हो कि सिवान से रामेश्वरनाथ पांडेय के पुत्र रजनीश कुमार की बरात हसुआ निवासी रामप्रवेश गिरि के घर आई थी। बरात में सुबह तीन बजे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कुछ बरातियों ने पुन: आर्केस्ट्रा शुरू कराने की मांग की, लेकिन आर्केस्ट्रा संचालक ने इससे इन्कार कर दिया तो बरातियों ने मारपीट शुरू कर दी। शोर शराब सुनकर लक्ष्मण गिरि के पुत्र रोहित कुमार गिरि वहां पहुंचा। इस दौरान बस मालिक सह चालक झगरू ने बस को शामियाना में घुसा दिया इस दौरान रोहित शामियाना में दब गया और बस उस पर चढ़ गई। रोहित के चाचा ने बताया कि गांव का मुकेश कुमार भी बस की चपेट में आकर घायल हो गया। रोहित की मौत के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल :

रोहित गिरि की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे। मृत रोहित की मां रेणु देवी ने रोते हुए बताया कि पड़ोसी रामप्रवेश गिरि की पुत्री फुलकुमारी की शादी संपन्न होने के बाद मेरा पुत्र पिकअप पर पलंग व मिठाई रख रहा था तभी शोरगुल सुनकर शामियाना में पहुंचा और इसी दौरान वह बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

अन्य समाचार