अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे विशेष भू सर्वेक्षण कार्य में जुटे कर्मी व पदाधिकारी

जागरण संवाददाता सुपौल: बंदोबस्त पदाधिकारी के उदासीन रवैया के खिलाफ बुधवार से विशेष भू सर्वेक्षण कार्य में जुटे कर्मी व पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक के समीप बिजली ऑफिस के सामने धरना पर बैठे कर्मियों का कहना है कि इससे पूर्व उनलोगों ने 18 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन बंदोबस्त पदाधिकारी को सौंपा था। परंतु बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा आज तक उनकी मांगों पर न ही विचार किया गया है और न ही किसी प्रकार का आश्वासन ही दिया गया है। मजबूरन उनलोगों को आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा है। धरना पर बैठे कर्मियों का कहना है कि एक तो उनलोगों को समय से वेतन नहीं मिल पाता है तो वहीं दूसरी ओर वरीय पदाधिकारी द्वारा हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। जबकि कर्मियों के कमी के बावजूद उनलोगों पर हमेशा कार्यों का दबाव बनाया जाता है। जिससे वे लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। कार्यों के दौरान यात्रा भत्ता भी नहीं दिए जाने से उन लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। धरना पर बैठे कर्मियों का कहना था कि पूर्व में सौपे गए 18 सूत्री मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता है वे लोग अपने आंदोलन पर डटे रहेंगे । धरना में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो , विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के अलावा सुमित कुमार, अंजनी सिंह ,शुभम कुमार, हरि कुमार, पुष्पा भारती, अभय ओझा, विवेकानंद, शशि भूषण, प्रकाश ,विशाल कुमार चौधरी, हरी शंकर राम समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे।


अन्य समाचार