जनवितरण प्रणाली विक्रेता से मांगी सात लाख रंगदारी

-नहीं देने पर पुत्र का अपहरण कर हत्या की दी धमकी

-एसपी और थानाध्यक्ष को मामले से कराया अवगत
-थानाध्यक्ष ने कहा कि आडियो मिलने पर होगा मामला दर्ज
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): एक अपराधी ने मोबाइल पर फोन कर जनवितरण प्रणाली दुकानदार से सात लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर पुत्र का अपहरण कर हत्या कर देने की धमकी दी है। दुकानदार सहित पूरा परिवार भयभीत है। इस मामले में दुकानदार ने थाना को सूचना दी है।
एक सप्ताह से गोबिदपुर गांव के दुकानदार कपिलदेव यादव के पुत्र अरूण यादव के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आता था और डीलर से बात कराने की बात करता था, परंतु पुत्र ने पिता से बात नहीं कराई। अपराधी ने मंगलवार एवं बुधवार को डीलर की पुत्रवधु के मोबाइल नंबर पर फोन कर डीलर या उनकी पत्नी से बात कराने को कहा। पुत्रवधु ने डीलर की पत्नी से बात कराई। अपराधी ने कहा कि अपने पति को कहियेगा कि सात लाख रुपये रंगदारी चतराहन पहाड़ पर पहुंचा दे, अन्यथा डीलर एवं पुत्र अरुण यादव का अपहरण कर हत्या कर देंगे। आपके टहकारा के दामाद को गोली मैंने ही मारी थी। अब तुम लोगों की बारी है। बुधवार को भी अपराधी ने घर के नंबर पर फोन कर डीलर से बात कराने को कही। साथ ही पैसा नहीं पहुंचने की बात कही। इस दौरान स्वजन ने पैसा नहीं होने की बात कही। इस पर पैसा पहुंचाने की धमकी देकर फोन रख दिया। स्वजन ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक एवं थानाध्यक्ष को दी गई है। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि अपराधी द्वारा मांगी जा रही रंगदारी का आडियो उपलब्ध नहीं कराया गया है। मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।

अन्य समाचार