एक सप्ताह में निर्माण कार्य करें पूरा : डीएम

संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीना बुधवार की शाम विकास कार्यों का जायजा लेने उदाकिशुनगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन एनएच 106 का जायजा लिया। डीएम ने अनुमंडल के ग्वालपाड़ा प्रखंड के अरार से उदाकिशुनगंज के पटेल चौक तक के कार्यों को देखा। उनके साथ विभाग के अधिकारी व निर्माण कंपनी के अधिकारी भी साथ थे। उदाकिशुनगंज के एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा भी साथ चल रहे थे। पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद डीएम ने निर्माण कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों व विभाग के अभियंताओं को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सड़क के निर्माण में लगे आइएफएसएल कंपनी के अधिकारी से कहा कि जहां अर्थ वर्क (मिट्टी का काम) पूरा हुआ चुका है। वहां कम से कम एक तरफ मोटरैबल कर पिचिग का काम पूरा करें। इसके लिए निर्माण कंपनी को एक सप्ताह का समय दिया गया। इसके साथ ही डीएम ने निर्माण कंपनी वालों से कहा कि बरसात से पहले काम को पूरा करा लें। यदि समय पर कार्य पूरा नहीं होता है। इस बीच किसी तरह के हादसे होते हैं तो इसके लिए निर्माण कंपनी जिम्मेवार होंगे। निर्माण कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। उदाकिशुनगंज के एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा को काम का मानिटरिग करने का निर्देश दिया। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वह अगले सप्ताह फिर काम की प्रगति को देखने आएंगे। गौरतलब हो कि उदाकिशुनगंज से मधेपुरा तक की एनएच 106 का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क की दशा बेहद ही खराब है। इस सफर कठिनाई से भरा हुआ है। खासकर उदाकिशुनगंज से ग्वालपाड़ा और उसके आगे अरार तक मार्ग काफी खराब है। इससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है। सड़क निर्माण के लिए बिछाई गई मिट्टी कीचड़ मय हो गया है, जहां वाहन फंस जाया करते हैं। इससे जाम लगती है। वाहन चालकों को मार्ग बदलने पड़ते हैं। इस दौरान एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा, उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी व अन्य मौजूद थे।


अन्य समाचार