अब तक पूर्ण नहीं हुई योजना, पेयजल के लिए भटक रहे लोग

-25 अप्रैल को कार्यपालक पदाधिकारी ने योजना प्रारंभ करने का दिया था आदेश

-चार वार्ड में चार योजना का 24 घंटे में शुरू करने का दिया था आदेश
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): शहर के कई वार्डों में अधूरे पड़े मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना को पूर्ण करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने संवेदक को 24 घंटे का समय दिया था, कितु एजेंसी पर असर पड़ता नहीं दिख रहा। 24 घंटे की जगह 10 दिन गुजर गए, बावजूद नगर के वार्डों में अधूरे पड़े कार्य पूर्ण नहीं हो पाए। इस दौरान वार्ड दो में संवेदक ने कार्य प्रारंभ किया है, जबकि तीन वार्ड में कार्य पूर्ण नहीं हुआ हैं। नगर उपाध्यक्ष संजय यादव एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन साव ने बताया कि वार्ड 4, 14 एवं 15 में बोरिग फेल है, बावजूद संवेदक कार्य पूर्ण नहीं कर रहा है। नगर के वार्ड नंबर 2, 4, 14 एवं 15 में नल-जल योजना फेल रहने से पेयजल की समस्या बनी है। कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर ने 25 अप्रैल को बताया था कि वार्ड दो के दो, वार्ड 4 में एक, वार्ड 14 में दो एवं वार्ड 15 में दो योजना का कार्य अधूरा है। 24 घंटे के अंदर कार्य प्रारंभ कर जलापूर्ति योजना प्रारंभ करने का आदेश दिया था। साथ ही इसकी लिखिति सूचना मांगी थी। कार्य में लापरवाही बरतने पर केस करने का संकेत दिया था। कार्यपालक पदाधिकारी ने इसकी सूचना जिलाधिकारी से लेकर नगर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को दी थी। आदेश के 10 दिन बाद भी वार्ड नंबर दो को छोड़कर अन्य तीन वार्ड में कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया और न ही संवेदक पर कोई असर पड़ा है।

अन्य समाचार