नौलखी पंचायत में दीनाभद्री सम्मेलन भक्तिमय माहौल में हुआ संपन्न

संस,जानकीनगर (पूर्णिया)। नौलखी पंचायत के वार्ड 10 स्थित महादलित टोला में विगत चार दिनों से आयोजित हो रहा दीनाभद्री सम्मेलन भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। कृषि उद्योग विभाग के सभापति सह बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी वहां पहुंचे और पूजा अर्चना की।

अनुसूचित जाति टोला नौलखी में भगवान दीनाभद्री के साथ-साथ विभिन्न देवी-देवताओं और कालूराम की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। काफी दूरदराज से श्रद्धालुओं का निरंतर आवागमन जारी रहा। इस सम्मेलन में दो अलग-अलग जगहों की मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन, आकर्षक झांकियों के द्वारा भव्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सम्मेलन स्थल पर काफी चहल-पहल देखा गया। जगदीश ऋषिदेव, आशो ऋषिदेव, उपेन्द्र ऋषिदेव,जीतन ऋषिदेव,बबलू ऋषिदेव,नवीन ऋषिदेव,सुमन ऋषिदेव,राजदेव ऋषिदेव,संजीव ऋषिदेव,मोहाली ऋषिदेव,व कई अन्य लोगों ने बताया कि प्रतिवर्ष अपने पूर्वजों की यादगार स्मृति में इस तरह का आयोजन किया जाता है। ऐसे आयोजन प्राय: महादलित बाहुल्य इलाकों में किया जाता है। इस दौरान अगर बगल के कई गांवों से जुटे महादलित परिवार के लोगों की जमघट लगी रही। जानकारी दी गई कि जाति व धर्म की रक्षा करने के लिए दीना और भद्री नामक दो भाईयों ने असुरों से घनघोर युद्ध किया था।उस युद्ध में उन्होंने असुरों को पराजित कर विजयश्री हासिल की। इसी उपलक्ष्य में ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम को लेकर उत्साह एवं भक्तिपूर्ण माहौल व्याप्त रहा। इस दौरान जाप के जिला सचिव पंकज कुमार यादव, पंसस रमेश यादव, रविन्द्र यादव,उमेश यादव , बनमनखी, जानकीनगर तथा बीकोठी तीनों ग्रामीण मंडल अध्यक्ष क्रमश: दिलीप कुमार झा, सत्यप्रकाश, एवं मंटू दास, गुंजन शर्मा, राजेश रंजन, संतोष कुमार गुप्ता, अनिल सिंह, अनिल दास सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अन्य समाचार