12 लाख लोगों में मात्र एक लाख 11 हजार के बने हैं गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता, खगड़िया : यह हैरत की बात है कि अब तक खगड़िया जिले में मात्र एक लाख 11 हजार लोगों के गोल्डेन कार्य बने हैं। जबकि वर्ष 2018 से ही कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्ड की धीमी गति में सीएसपी संचालकों के समय पर भुगतान नहीं होने का मामला भी सामने आ रहा है। बीते वर्ष मार्च में कैंप लगाकर सीएसपी संचालकों और पंचायत कार्यपालक सहायक के सहयोग से सात हजार कार्ड बने थे। सीएसपी संचालकों को 16-17 रुपये प्रति कार्ड भुगतान होना था। लेकिन उसमें विलंब हुआ है। जबकि कार्यपालक सहायकों को पांच रुपये प्रति कार्ड भुगतान होना था, जो हो गया। कार्ड के दिल्ली से छपकर आने में विलंब समेत अन्य कारणों से अब सीएसपी संचालक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। आयुष्मान भारत, खगड़िया के डिस्ट्रिक्ट काडिनेटर अमिश नारायण ने कहा कि कार्ड बनाने में गति लाने को लेकर अब यह दायित्व दो निजी एजेंसी को सौंपी जा रही है। ----------- अधिकारियों ने की पंचायतों में योजनाओं की जांच संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): डीएम के निर्देश पर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग तीन पंचायतों में संचालित सभी तरह की सरकारी योजनाओं की गहन जांच की गई। इसके तहत तेलिहार पंचायत में बीडीओ सुनील कुमार, बेला नौवाद पंचायत में जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर और माली पंचायत में सीओ सुबोध कुमार ने मनरेगा, पीडीएस, बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली नली, हर घर नल का जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़कों समेत अन्य योजनाओं की स्थलीय जांच की। माली में जांच अधिकारी बेलदौर सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि स्कूलों में पठन-पाठन व्यवस्था को और सु²ढ़ करने की आवश्यकता है। जांच संतोषजनक रही। जिसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है।


अन्य समाचार