एसएसबी ने विद्यालयों में पुस्तकालय के लिए दी किताबें

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज): भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन किशनगंज के सौजन्य से मानव विकास संसाधन कार्यक्रम के तहत सिघीमारी कंपनी मुख्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसबी के डीआईजी अमित कुमार सेक्टर हेड क्वाटर रानीडांगा व सेनानायक ललित कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के माध्यम से चयनित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिघीमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक, माध्यमिक विद्यालय बीबीगंज, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तालगाछ के प्रधान शिक्षकों को बुलाकर बच्चों को लाइब्रेरी के लिए किताबें दी गई।


उन्होंने बताया कि पुस्तकालय को दी गई किताबें मुंशी प्रेमचंद, महात्मा गांधी, लक्ष्मीबाई,की जीवनी वीर शहीद जवानों की वीरगाथाओं से वर्णित किताबें सभी विद्यालय के शिक्षकों को दी गई। ताकि बच्चे जो किताबी ज्ञान से दूर रहना चाहते हैं। उन बच्चों को प्रेरणा स्त्रोत संबंधी लाइब्रेरी किताबों का अध्ययन कर सके इससे बच्चों की मनोविज्ञान बदल सकती है और बच्चे पढ़ने के प्रेरित हो सकते हैं। वहीं मौके पर मौजूद एसएसबी के सेनानायक ललित कुमार ने बताया कि एसएसबी आए दिन क्षेत्र में सेवा सुरक्षा बंधुत्व के लिए कार्य करते आ रही है। गांव समाज में लोगों को देश भावना का संदेश देती है। साथ ही कई ऐसे विद्यालय हैं जिनमें एसएसबी के द्वारा खेलकूद की सामग्री सहित कंप्यूटर का वितरण किया है। वहीं ग्रामीणों को उन्होंने कहा कि एसएसबी आपकी सहयोगी है, हम आपसे भी सहयोग की अपेक्षा करते हैं। तत्पश्चात एसएसबी के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इसकी देखरेख डा. विकटो साहा के नेतृत्व में डा. आर आर अंसारी ने 175 लोगों का इलाज किया। इस दौरान मुफ्त दवा का वितरण किया गया। वहीं मौके पर मौजूद एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सोमन गोराई इंस्पेक्टर विकास घोष, कोढोबारी थानाध्यक्ष अजित कुमार, ओमवीर सिंह मुखिया जियाउल हक, वार्ड सदस्य, अब्दुल रहमान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल के बच्चे व अन्य लोग शामिल थे।

अन्य समाचार