लहेरियासराय और सहरसा के बीच कल से चलेगी तीन जोड़ी ट्रेनें

संवाद सूत्र, सहरसा: पूर्व मध्य रेल सहरसा से दरभंगा होते हुए लहेरियासराय के बीच आठ मई से तीन जोडी डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। सात मई को झंझारपुर से सहरसा के बीच उदघाटन ट्रेन चलायी जा रही है। सहरसा से लहेरिया के बीच डेमू स्पेशल गाडी संख्या 05544 सहरसा से सुबह05.15 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दरभंगा दिन के 11.10 बजे और लहेरियासराय 11.30 बजे पहुंचेगी। दूसरी डेमू स्पेशल ट्रेन नंबर 05548 सहरसा से दिन के 11.10 बजे खुलकर सुपौल 11.54 बजे, सरायगढ 12.50 बजे निर्मली 01.25 बजे, झंझारपुर 02.48 बजे, सकरी 03.12 बजे, दरभंगा 04.55 बजे रूकते हुए लहेरियासराय शाम 05.15 बजे पहुंचेगी। तीसरी डेमू पैसेंजर सहरसा से शाम 06.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दरभंगा 11.30 बजे रात और लहेरियासराय रात के 11.55 बजे पहुंचेगी।


----------------------------
लहेरियासराय से सुबह 05.05 बजे खुलेगी डेमू स्पेशल
लहेरियासराय से डेमू स्पेशल गाडी संख्या 05545 सुबह 05.05 बजे खुलकर दरभंगा 05.20 बजे होते हुए विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए सहरसा सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी। उसी तरह दूसरी डेमू लहेरियासराय से दिन के 12.05 बजे खुलकर निर्धारित सभी स्टेशनों पर रूकते हुए सहरसा शाम के 06.05 बजे पहुंचेगी। तीसरी डेमू रात के 08.05 बजे लहेरियासराय से खुलकर सहरसा रात के 01.30 बजे पहुंचेगी।
-----------------------
आठ मई से प्रतिदिन चलेगी तीन जोडी डेमू स्पेशल
सहरसा- लहेरियासराय- सहरसा के बीच तीन जोडी डेमू स्पेशल ट्रेन आठ मई से नियमित रूप से चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन से कोसी व मिथिलांचल के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी और व्यापर भी बढेगा।
आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल

अन्य समाचार