10 केंद्रों पर आयोजित होगी बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा

संवाद सहयोगी, जमुई : जिले के 10 केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रविवार को ली जाएगी। परीक्षा 12 से दो बजे तक एक पाली में होगी। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी ने शुक्रवार को संवाद कक्ष में बैठक की। इस दौरान उन्होंने दंडाधिकारियों, पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को विशेष हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपादन में लापरवाह अधिकारी शिक्षक व कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ताकीद किया है कि परीक्षा कक्ष में हर हाल में एक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था होगी। परीक्षा कक्ष में कोई भी वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। सीट प्लान की प्रति भवन के मुख्य द्वार पर चिपकाई जाएगी। इसके साथ ही जांचोपरांत प्रवेश पत्र के आधार पर ही मुख्य द्वार पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला पदाधिकारी व वीक्षक की तैनाती की जाएगी। उन्होंने इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि की जांच को लेकर विशेष सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जमुई में कुल 5000 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। 43 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती पुलिस बल के साथ की गई है। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र के लिए एक प्रेक्षक तथा प्रत्येक दो परीक्षा केंद्र पर एक जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है


---------------
बनाए गए 10 परीक्षा केंद्र * केकेएम कालेज, जमुई
* एसएई कालेज, जमुई
* एसपीएस महिला कालेज, जमुई
* हाईस्कूल कचहरी चौक, जमुई
* हाई स्कूल जमुई बाजार,जमुई
* एसएस ग‌र्ल्स हाई स्कूल, जमुई
* हाई स्कूल, खैरा
* प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल, खैरा
* टीआर नारायण हेरिटेज स्कूल, विवेकानंद कालोनी
* रामकृष्ण आवासीय स्कूल, कृष्णपट्टी

अन्य समाचार