सहरसा-लहेरियासराय के बीच चलेगी तीन जोड़ी ट्रेन, कल से होगा परिचालन

------------------------------------------ जागरण संवाददाता, सुपौल: रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से दिनांक आज झंझारपुर-निर्मली आमान परिवर्तित रेलखंड (32 किमी) एवं निर्मली-आसनपुर कुपहा नई रेल लाईन (06 किमी) का उद्घाटन एवं नए रेलखंड पर ट्रेन सेवाओं के परिचालन का शुभारंभ करेंगे।

रेल मंत्री द्वारा दिन के दो बजे गाड़ी संख्या 05553 झंझारपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल को उद्घाटन स्पेशल के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

--------------------------
रेलवे के विशाल नेटवर्क से जुड़ेगा कोसी का इलाका
यह परियोजना 206 किलोमीटर लंबे सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली एवं सहरसा-फॉरबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना का भाग है। इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 1584 करोड़ रूपए है । इसके साथ ही 491 करोड़ रूपए की लागत से कोसी मेगाब्रिज का निर्माण किया गया है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों द्वारा 18 सितंबर, 2020 को देश को समर्पित किया गया था । झंझारपुर से आसनपुर कुपहा तक 38 किलोमीटर का कार्य 456 करोड़ रूपए की लागत से पूरा कर लिया गया है । इस रेलखंड के चालू हो जाने से 88 वर्षों के बाद दो भागों में विभाजित मिथिलांचल के बीच रेल संपर्क पुन: स्थापित हो जाएगा । इससे इस क्षेत्र के लोग रेलवे के विशाल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे जो लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि का द्वार खोलेगा ।
------------------------------------------
लहेरियासराय और सहरसा के बीच तीन जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनों का नियमित परिचालन लहेरियासराय और सरहसा के बीच झंझारपुर-निर्मली-आसनपुर कुपहा-सरायगढ़ -सुपौल के रास्ते तीन जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिनांक 08.05.2022 से नियमित रूप से किया जायेगा। -
---------------------------------------------
- गाड़ी संख्या 05545 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल -
यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से सुबह 05.05 बजे खुलकर 05.20 बजे दरंभगा, 06.02 बजे सकरी, 07.08 बजे झंझारपुर, 08.06 बजे निर्मली, 08.45 बजे सरायगढ़, 09.43 बजे सुपौल स्टेशनों पर रुकते हुए 10.50 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
--------------------------------------------
- गाड़ी संख्या 05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल -
यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 12.05 बजे खुलकर 12.25 बजे दरंभगा, 13.13 बजे सकरी, 13.49 बजे झंझारपुर, 14.35 बजे निर्मली, 15.05 बजे सरायगढ़, 16.03 बजे सुपौल स्टेशनों पर रुकते हुए 18.05 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
-----------------------------------------------
- गाड़ी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल -
यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 20.05 बजे खुलकर 20.23 बजे दरंभगा, 21.04 बजे सकरी, 21.43 बजे झंझारपुर, 22.29 बजे निर्मली, 23.00 बजे सरायगढ़, 23.59 बजे सुपौल स्टेशनों पर रुकते हुए मध्यरात्रि 01.30 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
----------------------------------------------
-गाड़ी संख्या 05544 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल -
यह डेमू स्पेशल सहरसा से 05.15 बजे खुलकर 06.01 बजे सुपौल, 07.00 बजे सरायगढ़, 07.37 बजे निर्मली, 08.23 बजे झंझारपुर, 10.08 बजे सकरी, 11.10 बजे दरभंगा रुकते हुए 11.30 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी ।
--------------------------------------------------
- गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल-
यह डेमू स्पेशल सहरसा से 11.10 बजे खुलकर 11.54 बजे सुपौल, 12.50 बजे सरायगढ़, 13.25 बजे निर्मली, 14.18 बजे झंझारपुर, 15.12 बजे सकरी, 16.55 बजे दरभंगा रुकते हुए 17.15 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी ।
--------------------------------------
- गाड़ी संख्या 05546 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल
यह डेमू स्पेशल सहरसा से 18.35 बजे खुलकर 19.21 बजे सुपौल, 20.42 बजे सरायगढ़, 21.19 बजे निर्मली, 22.13 बजे झंझारपुर, 22.46 बजे सकरी, 23.30 बजे दरभंगा रुकते हुए 23.55 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी ।
-----------------------------
उपरोक्त सभी डेमू स्पेशल लहेरियासराय और सहरसा के बीच अप एवं डाउन दिशा में दरभंगा, ककरघाटी, बिजुली हाल्ट, तारसराय, शहीद सूरज नारायण सिंह, सकरी, मानीगाछी, मंडन मिश्रा हाल्ट, लोहना रोड, झंझारपुर, मिथिला दीप, तमुरिया, नेमुआ हाल्ट, चिकना, घोघरडीहा, परसा बसुआरी, निर्मली,आसनपुर कुपहा हाल्ट, सरायगढ़, चांद पिपर हाल्ट, बैजनाथपुर अन्दौली हाल्ट, थरबिटिया, कदमपुरा, सुपौल, सुंदरपुर हाल्ट, वीणाएकमा हाल्ट, गढ़ बरूआरी, पंचगछिया, नंदलाली हाल्ट, सहरसा कचहरी हाल्ट पर रुकेगी ।

अन्य समाचार