राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को, नौ बेंच का गठन

संसू, अररिया: अररिया सिविल कोर्ट परिसर में 14 गई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा। जहां सुलह समझौता के आधार पर सुलहनीय वादो का निपटारा किया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर कुल नौ बेंच का गठन किया गया है ताकि अधिक से अधिक मामले का निपटारा किया जा सके। यह बातें बातें शुक्रवार को एडीजे सह अररिया डीएलएसए सचिव धीरेन्द्र कुमार ने कही।

उन्होने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष पीयुष कमल दीक्षित काफी सजग है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियो की लगातार बैठक आयोजित हो रही है तथा उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े इस कार्यक्रम को पूर्व की अपेक्षा बेहतर बनाने को लेकर अधिवक्ताओं व हर नागरिकों सहित वादकारियों से अपील है कि इस बार अधिक से अधिक मामले को निपटारा कराने मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। डीएलएसए सचिव ने कहा कि लोक अदालत में परिवार वाद से जुडे मामले, मैट क्लेम केस आदि मामले, सुलहनीय आपराधिक व दीवनी मामले सहित विभिन्न बैकों, विद्युत व वन विभाग के मामले, मापतौल व एनआई एक्ट, बीएसएनएल विभाग आदि मामले सुलह समझौता के आधार पर निपटाये जायेगें। इन सभी मामले निपटाने को लेकर कुल आठ बेंचो का गठन कर लिया गया है। जबकि अररिया के जिला पदाधिकारी द्वारा गठित बेंच नम्बर-09 मे कार्यपालिका से संबधित मामलो का निपटारा होना तय है। सचिव ने आह्वान किया कि जनहित के लिए आयोजित लोक अदालत के इस कार्यक्रम मे अधिक से अधिक लोग पहले आईये और पहले आईये और पहले पाइये के तर्ज पर आकर इस मौका का लाभ उठावे, ताकि कोर्ट कचहरी के चक्कर से लोगो को छुटकारा मिलने के साथ साथ समाज मे शांति संस्कृति स्थापित हो सके।

अन्य समाचार