67वीं बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज



----------------------------- जागरण संवाददाता, सुपौल: 67वीं बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पांच हजार परीक्षार्थियों के लिए जिले में 08 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर जोनल दंडाधिकारी, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा एक पाली में 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित की जाएगी। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जारी संयुक्त आदेश में कहा है कि परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल और इलेक्ट्रानिक सामान लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। यदि निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों के पास मोबाइल ब्लूटूथ किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट आदि एवं कदाचार से संबंधित कोई पुस्तक या नोट आदि पाया जाता है तो इससे लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीक्षक एवं केंद्राधीक्षक जिम्मेदार माने जाएंगे । परीक्षा केंद्र में परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले यानी 11 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के लिए निर्धारित अवधि की समाप्ति के पूर्व बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। केंद्राधीक्षक को जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षार्थियों के बैठने हेतु आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्देशिका के अनुरूप करेंगे। इसके अलावा परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 06473 224005 है।.

----------------------------------------
केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या
सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल 1050,बीवी बालिका उच्च विद्यालय सुपौल 600, आरएसएम पब्लिक स्कूल सुपौल 1050, डिग्री कालेज सुपौल 350, हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ 650, टीसी उच्च विद्यालय चकला निर्मली 450, डा. जगन्नाथ मिश्रा इंटर कालेज सुपौल 350, राधेश्याम टीचर ट्रेनिग कालेज सुपौल 500

अन्य समाचार