अब अगर खेत चरेगी बकरी तो भरना होगा जुर्माना

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत में किसान कुछेक पशुपालक के द्वारा पशुओं को आवारा छोड़ देने के कारण तबाह हैं। आए दिन ये पशु किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। मामले को देखते हुए पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने इस विवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ग्राम सभा में पंचायत के सभी गांवों में अरगरा व्यवस्था सु²ढ़ करने की बात रखी। जिसका ग्राम सभा में सभी लोगों ने ध्वनि मत से समर्थन किया। ग्राम सभा में अरगरा की व्यवस्था पास होने के बाद मुखिया की अध्यक्षता में माधवपुर, मुरादपुर एवं विष्णुपुर गांव में एक वर्ष के लिए अरगरा लेने के लिए न्यूनतम डाक रखा गया। माधवपुर गांव में शीत कुमार उर्फ डोमन, मुरादपुर में मुन्ना यादव एवं विष्णुपुर में गोपाल सिंह ने राशि भुगतान कर अरगरा लिया। वहीं मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने बताया कि पशुपालक अपनी मवेशी को आवारा खेतों में छोड़ दिया करते थे। जिसके कारण प्रतिदिन झगड़ा -झंझट एवं मारपीट के साथ साथ केस, मुकदमा हुआ करता था। इस बाबत सभी गांव में अरगरा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि खेतों में लगी फसल को क्षति पहुंचाते हुए यदि बकरी पकड़ी गई तो 100 रुपये एवं 24 घंटे के बाद 20 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से संबंधित पशुपालक को देना होगा। गाय-भैंस के लिए 250 रुपये व 24 घंटे के बाद प्रतिदिन 100 रुपये एवं घोड़ा-घोड़ी के लिए 500 रुपये एवं 24 घंटे से अधिक होने पर 100 रुपये प्रतिदिन जुर्माना निर्धारित किया गया है। साथ ही पांच दिन तक यदि पशुपालक अपने पशुओं को नहीं ले जाते हैं तो उसकी नीलामी करदी जाएगी। नीलामी की आधी राशि पंचायत मद में खर्च किए जाएंगे एवं आधी राशि अरगरा वाले को दिया जाएगा। मुखिया ने बताया कि ग्राम सभा से पारित आदेश की प्रति डीएम को भी भेजी गई है। इस मौके पर अजय कुमार, सुनील कुमार झा, प्रमोद झा आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार