जिले में कोरोना के हुए तीन सक्रिय मामले

संवाद सहयोगी, किशनगंज : देश के विभिन्न शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद किशनगंज में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले दो दिन में जिले में तीन सक्रिय कोविड मरीज मिले हैं। इसमें तीनों एसएसबी के जवान हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक और शनिवार को मिली दो सक्रिय मरीज एसएसबी के जवान हैं। तीनों छुट्टी समाप्त कर वापस हेडक्वार्टर आए थे, जिसमें दो हिमाचल प्रदेश व एक पश्चिम बंगाल से लौटे थे।

जानकारी के अनुसार तीनों बाहर से आने के बाद ही संक्रमित हुए हैं। वहीं तीनों को आइसोलेशन कर इलाज किया जा रहा है। एसएसबी के कोरोना गाइडलाइन के अनुसार जो भी जवान छुट्टी से वापस लौटते हैं उन्हें कोरोना टेस्ट के बाद ही कैम्प में प्रवेश करने दिया जाता है। इसलिए एसएसबी कैम्प में दूसरे जवानों में कोविड फैलने की आशंका नहीं है। अब तक मिले तीनों संक्रमित मरीज जिले के नहीं है तीनों बाहर से आने के बाद जांच में संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चौथी लहर को लेकर तैयारी पूरी कर रखी है। सदर अस्पताल से लेकर ग्रामीण अस्पतालों तक में पूर्व से ही बेड के साथ सभी तैयारी पूरी है। जरूरत होने पर कई स्थानों का आइसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर चयन कर रखा गया है। हालांकि इस बार स्वास्थ्य विभाग के पास आधुनिक उपकरणों के साथ आईसीयू और आक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। बता दें कोविड के आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए जिले के लोगों अब लंबे इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब बनकर तैयार हो चूका है और बहुत जल्द जांच शुरू हो जाएगा। लेकिन चौथी लहर के दस्तक के बाद भी जिले के लोगों को कोरोना का दहशत नहीं है। अब लोग मास्क पहन सामाजिक दूरी का पालन करना भूल चूके है।

अन्य समाचार