अपात्र लाभुकों की पहचान की लिहाज से किसान सम्मान निधि योजना में हुआ बदलाव



जागरण संवाददाता, अररिया: केंद्र सरकार किसानों को खेती के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है। यह योजना किसानों के लिए काफी लाभदायक है। वर्ष 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार कुछ बदलाव किया गया है। जो योजना के अपात्र लाभुकों की पहचान के लिहाज से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों द्वारा फर्जी तरीके से योजना का लाभ प्राप्त किये जाने की शिकायत देखते हुए ऐसा किया गया है। यह बातें शनिवार को शहर के टाउन हाल अररिया में आयोजित दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन के अवसर पर एडीएम अनिल कुमार ठाकुर ने कही। कहा कि कई ऐसे लोग है जो फर्जी तरीके से योजना का लाभ लिए हुए है इसकी शिकायत मिलने पर ऐसा किया गया है। किसानों को भी जागरूक होना होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ सभी प्रखंड के बीएओ, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वय, किसान सलाहकार सहित सीएसपी संचालकों ने भाग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सरकार को ऐसी लगातार शिकायत मिल रही थी कि कई आयकर दाता भी फर्जी तरीके से योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। योजना की 11 वीं किस्त आने से पहले केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना में बदलाव किया है। डीवीटी पटना सेल के वरीय परामर्शी देवेश रोशन ने कहा कि किसान योजना के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते है। आवेदन की क्या स्थिति है तथा आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है। पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल व बैंक खाता नंबर दर्ज कर आसानी से स्टेटेस की जानकारी प्राप्त कर सकता है। पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिये ई केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है। घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप व कंप्यूटर की मदद से इस कार्य को आसानी से कर सकते है। मौके पर एमआईएस के संचालक शकील अहमद, एसएओ राम कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार, सहायक निदेशक रसायन तथा कृषि परामर्शी कुमारी रजनी, सीएसपी के जिला समन्वयक रवि अग्रवाल, कृषि समन्वयक प्रबुद्ध भारती, मनीष कुमार, निखिल कुमार पटेल, किसान सलाहकार सुमित कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

अन्य समाचार