डीजे बजाने से रोकने पर वार्ड सचिव ने की मारपीट

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): फतेहपुर गांव में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक व्यक्ति को टांगी से मारकर घायल कर दिया। घायल महेश यादव ने मारपीट का आरोप वार्ड सचिव पर लगा है। महेश के पिता बीमार हैं। वार्ड सचिव पद पर जीत के बाद समर्थक डीजे पर डांस कर रहे थे। डीजे की तेज आवाज से महेश के पिता की तबीयत बिगड़ने लगी थी। उनके दिल की धड़कन तेज हो गई। महेश ने डीजे बजाने से मना किया। इस पर नवनिर्वाचित वार्ड सचिव ने टांगी से प्रहार कर दिया। पीड़ित की पत्नी बिजबा देवी बचाने दौड़ी तो उसके साथ भी मारपीट की। ग्रामीणों के आने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। घायल ने बताया कि शनिवार की शाम श्रीकांत कुमार, उमाकांत कुमार, मिट्ठू यादव, बिलो यादव, भालो यादव, गाजो यादव, जितेंद्र यादव, गेनो यादव हरवे-हथियारसे लैस होकर वार्ड सचिव श्रीकांत कुमार की जीत की खुशी में शराब पीकर डीजे पर नाच रहे थे। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने मामला दर्ज कर लिया है।


----------
चोरी से बिजली जलाते 11 पर केस
संवाद सूत्र, सोनो (जमुई): बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर सोनो थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। सभी चोरी-छिपे अपने वाणिज्यिक परिसर में बिजली का उपयोग कर रहे थे। विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने सोनो थाना में इन लोगों पर केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मानव बल रामदेव कुमार, बिनोद कुमार, मिथिलेश कुमार व तजमुल अंसारी के साथ लखनकियारी में छापेमारी की गई। जहां दिनेश मंडल, उमेश वर्णवाल, सुदामा वर्णवाल, केदार मंडल, रंजीत मंडल, सुभेल पासवान, मुन्ना वर्णवाल, दीपक कुमार, मनोज वर्णवाल, श्रवण वर्णवाल अपने वाणिज्यिक परिसर व रणधीर रावत आवासीय परिसर में चोरी से बिजली जलाते पाए गए। सभी पर जुर्माना लगाया गया है। विभाग द्वारा चलाए गए अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वालों में हड़कंप है।

अन्य समाचार