सहरसा से दरभंगा-लहेरियासराय के लिए चलने लगी ट्रेन

संवाद सूत्र, सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से दरभंगा-लहेरियासराय के लिए रविवार से डेमू स्पेशल ट्रेन खुलनी शुरू हो गयी है। सहरसा से प्रतिदिन तीन जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन लहेरियासराय के लिए निर्धारित समय सारिणी के अनुसार खुली। पहली ट्रेन सुबह 05.15 बजे खुली। सहरसा रेल टिकट काउंटर से रविवार को दो सौ से अधिक रेल टिकट यात्रियों ने कटाए।

सहरसा से विभिन्न स्टेशनों के लिए यात्रियों ने ट्रेन का टिकट कटाया। सहरसा से दरभंगा जाने के लिए बस किराया से चौथाई हिस्सा किराया का भुगतान कर अब रेल से आसान यात्रा करेंगे। सहरसा से दरभंगा जाने के लिए सरकारी व प्राइवेट कई बसें खुलती है। जो दरभंगा पहुंचाने में चार घंटा समय लगाती है। रेल मार्ग से लोग आरामपूर्वक यात्रा का आनंद उठा पाएंगे। दरभंगा के लिए 80 टिकट कटी। पहले दिन ही डेमू की हर बोगी में यात्री दिख रहे थे। शहर के डीबी रोड निवासी ललन कुमार गुप्ता ने बताया कि लहेरियासराय में रिश्तेदार के यहां जाने में अब समय व पैसे की बचत होगी। ट्रेन के सीधी सेवा शुरू होने से अब यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है। ट्रेन में यात्रा करना सड़क मार्ग की अपेक्षा अधिक सुरक्षित होती है। पहले बस से जाने में ही परेशान हो जाते थे लेकिन अब दरभंगा या लहेरियासराय जाना आसान हो गया है।

अन्य समाचार