नलजल योजना नहीं हो रही सुचारु रूप से संचालित

संसू, कुर्साकांटा (अररिया ) प्रखंड क्षेत्र में महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार नल जल योजना विभागीय उदासीनता व प्रतिनियुक्त आपरेटर की मनामने पूर्ण रवैया के कारण आज भी सुचारू रूप से संचालित नही हो पा रहा है । नतीजा आमजन स्वच्छ पेय जल से महरूम हो रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि लाखों की लागत से बना नल जल योजना अनेकों जगहों पर शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। कहीं पाइप भी बिछाए गए हैं तो नल नहीं लगा है । ग्रामीणों का कहना है नल जल योजना का सुचारू रूप से संचालन को लेकर पीएचईडी से लगातार संपर्क किया जा रहा है। लोगों को आश्वासन तो मिला लेकिन आश्वासन धरातल पर उतरता नजर नहीं आया। कमलदाहा के मुखिया मो फिरोज आलम ने बताया कि पंचायत में वार्ड संख्या 06 व 10 में अबतक पानी टंकी स्थापित तक नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि आलम यह है कि जिन जगहों पर पानी टंकी लगा भी है वहां भी पानी सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर प्रतिनियुक्त संचालक की मनमाने पूर्ण रवैया के कारण नल जल योजना अधर में लटका प्रतीत होता है । ग्रामीणों ने बताया कि जहां पानी टंकी समेत पाइप लाइन भी बिछा दी गई है वैसे पानी टंकी से भी पानी सप्लाई में अनियमितता जारी है । उन्होंने बताया कि ऑपरेटर की मनमानी चरम पर है। उक्त आशय की जानकारी देते कनीय अभियंता पीएचईडी मनोज कुमार पोद्दार ने बताया कि जानकारी मिली है । उन्होंने बताया कि संबंधित पानी टंकी के आपरेटर से जानकारी ली जा रही है । नल जल योजना का संचालन सुचारू रूप से हो इसे लेकर विभाग सदैव तत्पर है । नल जल योजना का संचालन सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा ।


अन्य समाचार