सर्पदंश से छह वर्षीय बालक की मौत, आक्रोशित स्वजनों ने जमकर अस्पताल में किया हंगामा

- फारबिसगंज के मटियारी पंचायत के विनोद राम के पुत्र पंकज की सर्पदंश से हुई मौत।

- हंगामा कर रहे आक्रोशित स्वजनों को थानाध्यक्ष व पुलिस बलों ने समझा-बुझाकर कराया शांत।
फोटो नंबर 08 एआरआर 27
संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज के मटियारी पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी बिनोद राम के पुत्र पंकज कुमार(06) की रविवार को सर्पदंश से हुई मौत को लेकर आक्रोशित स्वजनों ने अनुमंडल अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक बालक के स्वजन चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे। लगभग एक घंटे तक बालक के स्वजन के साथ ग्रामीण अस्पताल परिसर में हंगामा करते रहे। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु एवं पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित स्वजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। घटना के संदर्भ में पीड़ित स्वजनों ने कहा कि रविवार की सुबह बालक आंगन में खेल रहा था। इसी बीच अचानक एक सर्प ने बालक के पैर में काट लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सक ने इलाज में लापरवाही बरतते हुए बालक को पानी चढ़ा दिया। जबकि बताया गया था कि बालक को सांप ने काटा है। जब बालक की स्थिति खराब होने लगी तो उसे अररिया रेफर कर दिया गया। अररिया अस्पताल पहुंचते-पहुंचते ही बालक की मौत हो गई। मौके पर मटियारी पंचायत के सरपंच शमशेर भाई एनुल उर्फ उजाले आदि ग्रामीणों ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली। वहीं मौजूद चिकित्सक डा. केएन सिंह ने इलाज में लापरवाही के आरोप को गलत बताया है। मृत बालक को एक भाई एवं एक बहन है पिता मजदूरी का काम करता है।
नलजल योजना नहीं हो रही सुचारु रूप से संचालित यह भी पढ़ें

अन्य समाचार