श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम मैदान में शिल्प उत्सव मेला का शुभारंभ आज

फोटो- 09 जमुई- 11

- देश के कई राज्यों का हस्त निर्मित सामान होगा उपलब्ध
संवाद सहयोगी, जमुई : महिला विकास सेवा केंद्र देवघर के बैनर तले श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम मैदान में 15 दिवसीय शिल्प उत्सव मेले का आयोजन किया गया है। शिल्प उत्सव मेला के संयोजक सुधीर कुमार ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले में दर्जनों स्टाल लगाए गए हैं। एक ही जगह पर देश के विभिन्न राज्यों के हस्त शिल्पकार अपनी कला की प्रदर्शनी व सामान की बिक्री करेंगे। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए ड्रैगन और झूला के साथ स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन उपलब्ध रहेगा। शिल्प उत्सव मेला प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा। मेले में संध्या 7 बजे से बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। शिल्प उत्सव मेले का उद्घाटन मंगलवार की संध्या अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी करेंगे। बताया कि हस्तशिल्प मेले में हस्तनिर्मित वस्तुओं से लेकर किचन वेयर और आयुर्वेदिक दवाइयों के अलावा भदोही का कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, मधुबनी पेंटिग, भागलपुर का सिल्क एवं डबल चादर, फिरोजाबाद की चूडियां, राजस्थानी आचार एवं चूरन, गुजरात की लेडीज सलवार-सूट व बेडशीट, दिल्ली का ब्लाक प्रिट कुर्ती, मुरादाबाद का पीतल से बना सामान, मेरठ का खादी का शर्ट, पहली पसंद के रूप में राजकोट की हस्त निर्मित आर्टिफिशियल ज्वेलरी महिलाओं को आकर्षित करेगी। इसके अलावा मेले में कानपुर की काटन बैग, कोलकाता की फैंसी चप्पल का स्टाल भी रहेगा। इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार के सामान का स्टाल रहेगा। जहां लोग अपनी पसंद के सामान की खरीदारी कर सकते हैं।

अन्य समाचार