थरबिटिया स्टेशन पर सुविधाओं का घोर अभाव

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड के बीच थरबिटिया रेलवे स्टेशन में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है । थरबिटिया रेलवे स्टेशन में 7 प्वाइंट्स मेन का पद सृजित है। जहां मात्र एक प्वाइंट्स मेन के सहारे स्टेशन का कामकाज हो रहा है । स्टेशन परिसर लंबा चौड़ा तो बन गया है मगर स्टेशन परिसर के अंदर मात्र एक चापाकल है । शुद्ध पेयजल पीने के लिए लोगों को कोई व्यवस्था नहीं है। यात्रीगण शुद्ध जल के लिए स्टेशन परिसर में भटकते रहता है। स्टेशन परिसर के अंदर एक छोर पर मात्र एक शौचालय है। जहां पानी का अभाव है । शुद्ध जल पीने की कोई व्यवस्था भी नहीं है । स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए बैठने हेतु बेंच के साथ-साथ ऊपर छतरी भी नहीं है । जिस वजह से यात्री भटकते रहते हैं । स्टेशन परिसर में टिकट काउंटर नहीं है जहां कंट्रोल रूम में ही टिकट की बुकिग हो रही है । स्टेशन परिसर में जाने के लिए एक मात्र रास्ता स्टेशन से उत्तर भाग होकर है । उसी गड्ढ़ा होकर परिसर में लोग पहुंच रहे हैं । जहां साल भर पूर्व भवन निर्माण के लिए लगाए गए पिलर में छड जो छोटा छोटा होने से लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। बरसात का महीना आने के बाद रास्ता अवरुद्ध हो सकता है । बता दें कि एक साल पूर्व भवन निर्माण हेतु संवेदक द्वारा लगभग 5 फीट से अधिक गड्ढा खोदा गया है । जहां जगह-जगह पर पिलर निर्माण हेतु लगाया गया है । बरसात के समय पानी लगने से सभी पिलर का छड पानी में डूब जाएगा। स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने के लिए कोई ओवरब्रिज भी नहीं है ताकि लोग प्लेटफार्म नंबर दो पर जा सके। इस प्रकार थरबिटिया रेलवे स्टेशन पर दर्जनों समस्या के साथ यात्रीगण जूझ रहे हैं । इस बाबत स्टेशन के सहायक अधीक्षक अकेला राही ने बताया कि भवन निर्माण के लिए कौन ठेकेदार है हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है । काम एक साल से बंद है । उन्होंने बताया कि मात्र एक प्वाइंट्स मेन है जबकि 7 प्वाइंट्स मेन का पद सृजित है ।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण यह भी पढ़ें

अन्य समाचार