लग्न हो या त्योहार जाम की समस्या से लोग परेशान

फोटो- 09 जमुई- 32

संवाद सहयोगी, जमुई : शहर में जाम की समस्या आम राहगीरों के लिए नासूर बन गई है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन का कोई इंतजाम नहीं है। हर रोज शहर के प्रमुख बाजारों व मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इससे लोगों को आवागमन में समस्या होती है। दुकान के सामने सड़कों के किनारों पर बेतरतीब तरीके से खडे़ दोपहिया वाहनों व मुख्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा पटरी पर सामान रखकर कब्जा किए जाने तथा मुख्य बाजारों में ई-रिक्शा, चार पहिया वाहनों का परिचालन से जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। स्कूलों की छुट्टी के दौरान स्कूली वाहन, एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती हैं। इससे बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचने तथा स्कूली बच्चों को घर पहुंचने में देर होती है। नगर के कचहरी चौक से महाराजगंज मुख्य बाजार, जय हिद धर्मशाला सदर अस्पताल रोड पर जाम के आम राहगीर की परेशानी दिनचर्या बन गई है। सोमवार को नगर के कचहरी चौक से महाराजगंज चौक, जय हिद धर्मशाला से सदर अस्पताल रोड, महिसौड़ी चौक रोड सहित नगर के अन्य चौक चौराहों पर कई बार जाम लगा रहा। इसके चलते शहर में वाहन रेंगते रहे। जाम ऐसी थी पैदल राहगीरों भी परेशान थे। जाम में फंसे लोगों का कहना था कि शहर में जगह-जगह जाम लगने से परेशानी बढ़ती जा रही है। जिम्मेदार इस समस्या के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। चेंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, संजय भालोदिया, मोहन राव, चेंबर आफ कामर्स के सचिव शंकर शाह, लायंस क्लब के श्रीकांत केसरी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि नगर वासियों के लिए जाम की समस्या दिनचर्या बन गई है। बाजार में चार पहिया वाहनों का प्रवेश जाम का प्रमुख कारण बना है। पूरे शहर में कहीं पर भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इस कारण लोग सड़कों के किनारों पर वाहन खड़ी करते हैं। इससे जाम लग जाता है। सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण पैदल चलना भी कठिन हो गया है।

-------
कोट
जल्द ही अभियान चलाकर सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सड़क किनारे खडे़ वाहनों का चालान किया जाएगा।
अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई

अन्य समाचार