मातृत्व योजना के लिए जिले का हुआ चयन, व्यवस्था से रूबरू हुई टीम

संवाद सहयोगी, मुंगेर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह के नौ तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर आयोजित होती है। सोमवार को पटना से आए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के राज्य सलाहकार डा. गौरव ओझा ने जांच शिविर का निरीक्षण किया। जांच के दौरान जांच शिविर में महिलाओं की जांच स्त्री रोग विशेष की जगह एमबीबीएस को करता देख नाराज हो गए। राज्य सलाहकार ने एमसीएच ओटी तथा ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। एएनसी जांच शिविर में करीब 107 से ज्यादा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हुई। परामर्शदाता योगेश कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का चार चरणों में एएनसी जांच होती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना को लेकर मुंगेर जिला का चयन किया गया है। 2021 में गया जिले का चयन किया गया था। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष एक जिले को चयनित किया जाता है। ------------------------------------ ब्लड बैंक की व्यवस्था को भी देखा


मातृत्व योजना को लेकर निरीक्षण के दौरान राज्य सलाहकार डा. गौरव ओझा ने ब्लड बैंक पहुंचकर वहां के कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने वहां गर्भवती महिलाओं को किस परिस्थिति में और प्रतिदिन या प्रतिमाह कितने ब्लड उपलब्ध कराए जाते हैं। इसकी जानाकरी ली साथ ही इन महिलाओं को ब्लड किस प्रकार उपलब्ध कराया जाता है, इसके बारे में पूछा। ब्लड बैंक के चिकित्सक डा. डीपी यादव और लैब सुपरवाइजर संजय कुमार यादव ने बताया कि सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में प्रतिमाह 60 से 70 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। ज्यादतर ब्लड गर्भवती महिलाओं को जरूरत पड़ने पर दी जाती है।

अन्य समाचार