आयुक्त के सख्त तेवर के बाद सीएस ने सभी चिकित्सकों की प्रतिनियुक्तियां की रद

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिले में प्रतिनियुक्ति का खेल शीर्षक से खबर दैनिक जागरण के चार मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। इस खबर पर प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को निर्देशित किया था कि जिले की सभी प्रतिनियुक्तियां को रद करें। इस आदेश में कार्रवाई के बाद सूचित करने का भी आदेश दिया गया था। प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने स्पष्ट बताया था कि प्रतिनियुक्त करने का अधिकार सिविल सर्जन को नहीं है। अगर वे करेंगे तो इसके लिए विभागीय निर्देश लेना अनिवार्य है। उसी के आलोक में अब इस मामले में सिविल सर्जन ने जिले में सभी प्रतिनियुक्ति को रद करने का पत्र निकाला है। सभी चिकित्सक को तुरंत मूल स्थान में वापस जाने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड अस्पताल और जीएमसीएच में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को रद कर मूल स्थान में भेजा है। पत्र मिलते ही सभी अपने -अपने मूल स्थान में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इसके अंतर्गत एपीएचसी मोहनपुर रुपौली के चिकित्सा पदाधिकारी डा. सतीश कुमार को डगरूआ पीएचसी में पदस्थापित थे। बायसी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. अहमर हसन प्रतिनियुक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी केनगर में शामिल हैं। डा. मो. एहतमामुल हक जो अमौर रेफरल अस्पताल में पदस्थापित थे उनको वापस मूल स्थान भवानीपुर में भेजा गया है। प्रतिनियुक्त एपीएचसी मोहनपुर रूपौली में डा. मनोज कुमार सिंह को वापस बैसा प्रखंड भेजा गया है। अन्य रद्द प्रतिनियुक्तियों में डा. नेहा कुमारी, डा. प्रमोद कुमार प्रभाकर, डा. रवि रौशन कुमार, डा. विभाष कुमार आदि को अपने -अपने मूल स्थान में वापस भेजा गया है।


अन्य समाचार