सड़क दुर्घटना में घायल युवक की पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत

बरबीघा:

रविवार देर शाम गंगटी मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। घटना के बाद जहां ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा। वहीं दुर्घटना में घायल युवक काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवक की पहचान फैजाबाद निवासी बालो पासवान के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुआ।युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रेफर कर दिया गया। जहां से पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। परिजनो ने बताया कि पटना अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों के द्वारा एक घंटा पूर्व ही युवक की मौत होने की बात बताई गयी। बरबीघा पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में युवक की अचानक हुई मौत से मोहल्ले में मातम का माहौल है। मृतक की पत्नी अपने पति के शव को देखकर लगातार बदहवास होकर मूर्छित हो रही थी। बिगड़ती हालत को देखकर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। युवक टेंट डेकोरेशन में मजदूरी का काम करता था। सरमेरा में एक शादी समारोह में काम चल रहा था। काम करके लौटने के दौरान यह घटना हुई। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी ओर सोमवार को भी सड़क दुर्घटना का सिलसिला जारी रहा गंगटी मोड़ के पास एक बाइक चालक को एक तेज रफ्तार मिनी बस के द्वारा ठोकर लग जाने के बाद बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार युवक की पहचान नालंदा जिले के धनामा काजीचक गांव निवासी कारू महतो के रूप में हुआ। वे बाजार से सामान खरीद कर वापस गांव जा रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

डायन अधिनियम के तहत मामला दर्ज
संस,चेवाड़ा: करंडे थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव में डायन कहकर एक महिला को निर्वस्त्र करने की प्रयास किया गया तथा महिला के पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस बाबत घायल दिलीप यादव कहा की हम नहा कर तौलिया पहने हुए थे, तभी संजय मांझी, सुरेश मांझी व संजय मांझी सहित कई अन्य पुरुष और महिलाएं आए और बोले तुम्हारी पत्नी हमारे घर में मेरी बेटी के ऊपर भूत भेजती है और अचानक मारपीट करने लगे और मेरी पत्नी रेणु देवी को निर्वस्त्र करने का प्रयास करने लगे जिसमें हम दोनो घायल हो गए। शुक्रवार को घटना होने के बाद घायल दिलीप व उनकी पत्नी रेणु देवी का इलाज पीएचसी चेवाड़ा में किया गया । घटना के बाद पीड़ित के द्वारा करंडे थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की पीड़ित के द्वारा आवेदन के बाद संजय मांझी, सुरेश मांझी,संजय मांझी सहित नौ लोगों पर डायन अधिनियम सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

अन्य समाचार