लूट की झूठी साजिश रचने वाले दो दोस्त गिरफ्तार

फोटो 10 जमुई 9

- 80 हजार रुपये और दो मोबाइल बरामद
- बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गत बहोरना गांव में खैरा पुलिस ने की कार्रवाई
संवाद सहयोगी, जमुई : रुपये गबन करने की नीयत से दोस्त के साथ लूट की झूठी साजिश रचने वाले दो दोस्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक मामले का सफल पर्दाफाश किया है। दोनों दोस्त ने घटना की साजिश रचकर बीते 28 अप्रैल को खैरा थाना में एक लाख 89 हजार 117 रुपये लूट होने के संबंध में केस दर्ज कराया था।
जांच के क्रम में लूट का मामला झूठ निकला और पुलिस ने दोनों दोस्त रोहित कुमार तथा रोहित सिंह को बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गत उसके गांव बहोरना से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को एसीडीपीओ डा. राकेश कुमार ने यह जानकारी अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि घटना का मास्टर माइंड फाइनेंस कंपनी का कर्मी रोहित कुमार है। उसने अपने दोस्त रोहित सिंह के साथ मिलकर रुपये गबन करने की साजिश रची थी। साजिश के तहत खैरा थाना क्षेत्र में रुपये कलेक्शन कर लौटने के क्रम में अपने दोस्त रोहित सिंह को बुलाया और एक लाख 89 हजार 117 रुपये से भरा बैग उसे दे दिया। उसके बाद थाना पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करा दिया। तकनीकी जांच में दोनों का मोबाइल लोकेशन घटना के दिन एक ही जगह पर मिला। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार करने के साथ 80 हजार रुपये तथा दो मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस अवसर पर खैरा थाना के पुअनि संजीत कुमार एवं शंकरदयाल राव भी मौजूद थे।

अन्य समाचार