अटैची लिफ्टर ने ज्योतिषी का उड़ाया बैग, थानेदार दिखाने लगे ग्रहगोचर

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): किउल-जसीडीह रेलखंड के जमुई स्टेशन पर 12023 जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक ज्योतिषी का ट्राली बैग अटैची लिफ्टर गिरोह ने उड़ा लिया। जब शिकायत करने जमुई रेल थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ट्राली बैग बरामद करने की बजाय थानाध्यक्ष अपने भविष्य की चिता में लग गए। ऐसा सीसीटीवी में दिखा है।

घटना छह मई की है। पीड़ित यात्री एसआरपी से लेकर डीआइजी तक गुहार लगा रहे हैं। बैग में कीमती सामान एवं शिक्षा का मूल प्रमाणपत्र है। मोकामा जिला के मोर गांव के ज्योतिषी बलराम पांडेय आसनसोल से मोकामा जनशताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में भीड़ होने के कारण ट्राली बैग गेट के पास रख दिया था। जसीडीह स्टेशन पर एक 50 वर्षीय महिला चढ़ी। उसका चेहरा ढका था। यात्री ने बताया कि जमुई स्टेशन पर ट्रेन के खुलते ही महिला गेट के पास रखे ट्राली बैग लेकर उतर गई। जब ट्रेन मननपुर स्टेशन पहुंची तो यात्री ने देखा कि ट्राली बैग गायब है। उन्होंने मोबाइल से फोन कर रेल पुलिस से लेकर आरपीएफ को घटना की सूचना दी। इसके बाद दूसरे दिन मामला दर्ज कराने जमुई रेल थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने जमुई स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो लाल रंग की साड़ी पहने एक महिला ट्राली बैग लेकर प्लेटफार्म पर काफी देर तक दिखी। इसके बाद बैग लेकर प्लेटफार्म से बाहर निकल गई। ज्योतिषी ने बताया कि ट्राली बैग में कंप्यूटर, मानिटर, ज्योतिष सहित अन्य का मूल प्रमाणपत्र सहित कई सामान थे। जमुई रेल थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करने की बात कही है।

अन्य समाचार