समारोहपूर्वक मनाई गई भामाशाह की जयंती

जरूरी खबर

--------
फोटो- 10 जमुई- 27
संवाद सहयोगी, जमुई : अखिल भारतीय तेली साहू महासभा के तत्वावधान में नगर क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला स्थित मैरिज हाल में भामाशाह की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधायक रणविजय साहू, राज्य पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य कंचन गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत आनंद साहू, जिलाध्यक्ष डा. नीरज साह तथा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दिलीप शाह ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आबादी के अनुसार हमारी हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। इसके लिए संघर्ष करना होगा। राज्य पिछड़ा आयोग की पूर्व सदस्य कंचन गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज की महिलाओं को भी अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना होगा। जिलाध्यक्ष डा नीरज साह ने कहा कि हम सबों को आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होना पड़ेगा और पूरी शक्ति के साथ अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना होगा। इसके अलावा हमें अपने समाज के युवा और युवतियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने का सामूहिक प्रयास करना होगा। युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दिलीप शाह ने कहा कि भामाशाह ने इस देश को आजाद कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया था। इस मौके पर नरेश शाह, कृष्णा प्रसाद, चंद्रशेखर साहू, विपिन साह, देवेंद्र शाह, दिनेश शाह, राजकुमार साह, कन्हैया शाह, शंकर शाह, नीतीश साह, मनोज साह, अनिल साह, सिकंदर शाह, गिरजा देवी, संतोष साह, भगवान साह, राजकुमार साह समेत तेली साहू समाज के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

अन्य समाचार