अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लाखों कीमत के जेवर एवं नगदी लूटे

समस्तीपुर। प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिडी चौर में एक सोना दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर नगदी एवं लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवर लूट लिए हैं। अपराधियों की गोली स्वर्ण व्यवसाई के पेट में लगी है। उसकी पहचान सरायरंजन थाने के हरपुर बढ़ेता पंचायत के हरलोचनपुर तिसबारा गांव निवासी उपेंद्र साह के पुत्र नमो नारायण सोनी उर्फ सुंदर शाह के रूप में की गई है। घटना मंगलवार की देर शाम साढ़े सात बजे के लगभग की बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही हरपुर भिडी पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय अटल एवं ग्रामीणों की सहायता से घायल स्वर्ण व्यवसाई को सदर अस्पताल समस्तीपुर इलाज के लिए भेजकर ताजपुर पुलिस को सूचना दी गई है। स्वर्ण व्यवसाई हरपुर भिडी पंचायत के वार्ड संख्या छह में सोने चांदी की दुकान करता है। शाम होने के बाद स्वर्ण व्यवसाई द्वारा अपनी दुकान बंद कर बिक्री हुए नगदी एवं सोने चांदी के जेवर बैग में लेकर वापस घर तिसबारा लौट रहा था। हरपुर भिडी तिसबारा सड़क में फोरलेन के निकट पहुंचते ही एक बाइक पर सवार तीन पिस्तौल धारी अपराधियों ने उसे जबरन रोककर उससे बैग छीनने की कोशिश शुरू कर दी गई। बैग नहीं देने के कारण अपराधियों ने उस पर दो गोली चला दी । एक गोली पेट को छीलती हुई निकल गई, जबकि दूसरी गोली भी पेट में लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी स्वर्ण व्यवसाई की ग्लैमर बाइक एवं रुपए तथा जेवर से भरा हुआ बैग छीन कर भाग गए। इस घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं ग्रामीणों की सहायता से घायल स्वर्ण व्यवसाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजकर ताजपुर पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल स्वर्ण व्यवसाई के परिजनों को भी सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन , स्वर्ण व्यवसाई के निकट पहुंच चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल स्वर्ण व्यवसाई को इलाज के लिए समस्तीपुर से बेगूसराय ले जाया गया है। शाम ढले स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर लूटने की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गया है।घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रज किशोर प्रसाद सिंह के द्वारा पुलिस बलों के साथ मिलकर घटनास्थल का दौरा करते हुए घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है।


अन्य समाचार