नेपाल में निकाय चुनाव को लेकर इंडो नेपाल सीमा पर निकाला गया फ्लैग मार्च

संस,ू सिकटी(अररिया): नेपाल में 13 मई को नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार तथा असिस्टेंट कमांडेंट सी विवेक के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें नेपाली पुलिस, एसएसबी, नेपाल एपीएफ़ के साथ बिहार पुलिस के कई अधिकारी व जवानों ने भाग लिया। यह फ्लैग मार्च नेपाल से सटे एसएसबी के 20 बार्डर आउट पोस्ट तक निकाला गया। इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव में किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि ना घटे और शांति व्यवस्था कायम रहे, इस पर फोकस रहा। नेपाली सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने एसडीपीओ पुष्कर कुमार से मुलाकात कर चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारण और लोगों के आवाजाही को लेकर कई बिदुओं पर अपनी बात रखी। सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी, अगमलाल पांडेय, रूपनारायण महतो, मनोहरलाल, एसएसबी के उदय सिंह, रविद्र सिंह, संजय बारी, उमेश कुमार, कल्याण मल्ल समेत दर्जनों जवान शामिल रहे। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया सिकटी, कुर्साकाटा प्रखंड के नेपाल से सटे इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। 20 बार्डर आउटपोस्ट इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है और नेपाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो इसको लेकर भारतीय क्षेत्र के सीमाई इलाकों के सुरक्षा एजेंसी भी सजग और चौकस है। असिस्टेंट कमांडेंट सी विवेक ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया है कि शांति व्यवस्था कायम रखें। संदिग्ध व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें। खास कर हमारे जवानों की नजर खुली सीमा के चप्पे-चप्पे पर है। नेपाली अधिकारियों ने कहा कि


नेपाली जवान चप्पे-चप्पे पर लगाए गए हैं जिससे चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो। दोनों देश के पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।

अन्य समाचार