दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों ने सीमा पर की संयुक्त पेट्रोलिग



संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र से सटे पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल में शुक्रवार को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी, एपीएफ नेपाल और दोनों देश के सुरक्षाकर्मियों ने नरपतगंज प्रखंड से सटे नेपाल नो मेंस लैंड पर बुधवार को संयुक्त पेट्रोलिग की। इस क्रम में सुरक्षाकर्मियों ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने, अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, नो मेंस लैंड को अतिक्रमण मुक्त करने एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने का निर्णय लिया। फुलकाहा एसएसबी बीओपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में जारी संयुक्त पेट्रोलिग फुलकाहा थाना क्षेत्र के समीप मानिकपुर, कोशिकापुर स्थित पीलर से आरंभ हुई। यह पेट्रोलिग पथरदेवा, जिमरही, सोनापुर होते हुए पथराहा, घूरना बार्डर तक गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा सीमा पीलर का निरीक्षण कर इसके अतिक्रमण को लेकर मुआयना भी किया गया। पेट्रोलिग के क्रम में सुरक्षाकर्मियों द्वारा तस्करी व अन्य अवैध धंधों में प्रयुक्त होने वाले मार्गों को चिह्नित करते हुए इन पर कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान फुलकाहा बीओपी प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि नेपाल में 13 मई को चुनाव है इसको लेकर पूरे बार्डर को सील कर दिया गया है। भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने वाले लोगों पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगा दिया गया है इमरजेंसी सेवा के लिए ही आने और जाने दिया जाएगा। कहा की चुनाव को लेकर सीमा पर एसएसबी जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। इस मौके पर फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार, बीओपी प्रभारी महेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अंशु कुमार, नेपाल सशस्त्र बल बीओपी दीवानगंज के निरीक्षक रामचरण यादव, एचसी महेश धामी, एएचसी सुरेंद्र थापा, देवेंद्र कार्की, धीरज झा आदि शामिल थे।

अन्य समाचार