सीएससी संचालक एवं आशा फेसिलेटर की हुई बैठक

संवाद सूत्र, सरौन (जमुई): चकाई रेफरल अस्पताल में बुधवार को प्रखंड के सीएससी संचालकों एवं आशा फेसिलेटर की बैठक आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रणव कुमार ने बताया कि बैठक में आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के सत्यापन पर चर्चा की गई। बताया कि प्रखंड के 93 गांव अभी भी आयुष्मान भारत योजना से अछूते हैं। इन सभी छूटे हुए गांव को आच्छादित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर सीएससी के जिला समन्वयक रविन्द्र कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुनील प्रसाद सहित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक नीरज कुमार, छोटू कुमार, मणिकांत कुमार, मु. जहरूद्दीन, कन्हैया कुमार, आशा फेसिलेटर रजिया मुर्मू, सुनीता कुमारी, मधु रानी, मुन्नी कुमारी, सावित्री कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।


--------
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लिया जा रहा आवेदन
संवाद सूत्र, सरौन (जमुई): किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किसान भवन स्थित कृषि कार्यालय में आवेदन लिया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वैसे सभी किसान जिन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ मिलता है, उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कृषि कार्यालय में आवेदन लिया जा रहा है। बताया कि इसके लिए किसान को केसीसी का फार्म भरकर प्रधानमंत्री सम्मान निधि से संबंधित कागजात, आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड एवं जमीन के रसीद की छायाप्रति कार्यालय में जमा करना है। इसके बाद कागजात का सत्यापन कर उसे विभिन्न बैंकों में भेजा जा रहा है। अब तक यूको बैंक चकाई को 27, स्टेट बैंक आफ इंडिया नावाडीह सिल्फरी को 33, स्टेट बैंक आफ इंडिया सिमुलतला को दो, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक टेलवा को चार, स्टेट बैंक आफ इंडिया चकाई को 38 आवेदन केसीसी बनाने के लिए उपलब्ध कराया गया है।

अन्य समाचार