समर्पण दिवस समागम कल, तैयारी पूरी

संवाद सहयोगी, जमुई : जिले के मोहनपुर स्थित संत निरंकारी मिशन सत्संग भवन में संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की पुण्यतिथि पर 13 मई को आयोजित समर्पण दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी मोहनपुर शाखा के मुखी महात्मा सह जिला संयोजक ओंकार दास ने दी। उन्होंने बताया कि समागम में सेवादारों की भूमिका अहम होती है। सभी सेवाएं महान होती हैं, जो मन के साथ तन और धन से समर्पित होकर की जाती है। जिस सेवा को कर मन के राग-द्वेष, क्रोध-लोभ, नफरत, निन्दा, ईष्र्या, वैर-विरोध तथा छल-कपट मिट जाते हैं और मन साफ व पवित्र हो जाता है। उन्होंने कहा कि 13 मई 2016 को सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज एक कार दुर्घटना में कनाड़ा में इस नश्वर शरीर को छोड़कर ब्रह्मालीन हो गए थे। उनकी पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।


----------
ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर होगा आंदोलन
फोटो- 11 जमुई- 17
संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर हावड़ा - काठगोदाम और सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया तो शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिला पार्षद विभा सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद सभी स्टेशनों में पूर्ववत ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। सिमुलतला रेलवे स्टेशन में कोरोना काल में हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन का बंद हुआ ठहराव आज तक बहाल नहीं हो सका है। वहीं क्षेत्र की जनता की मांग सिमुलतला में बलिया - सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है। इस संदर्भ में कई आवेदन दिया गया है। मंडल प्रबंधक आसनसोल और महाप्रबंधक कोलकाता जब सिमुलतला स्टेशन निरीक्षण के लिए पहुंचे थे तब आश्वस्त किया था कि जल्द दोनों ट्रेनों का ठहराव दिया जाएगा। इसके बाद ठहराव नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

अन्य समाचार