पुलिस ने फंदे पर लटके शव को स्वजन के समक्ष उतारा

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): पुलिस ने शहर के धुआटोली मुहल्ला के एक मकान में फंदे पर लटके 32 वर्षीय ओम पासवान के शव को स्वजन के समक्ष उतारा गया। शव के पास से मोबाइल, एसबीआइ का एटीएम, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र सहित अन्य कागजात बरामद किया। शव की स्थिति ठीक नहीं थी।

एक सप्ताह पहले ओम ने घर के करकट वाले कमरा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी कमरेसे निकली गंध से हो पाई। मृतक के भाई अमित कुमार ने थानाध्यक्ष राजेश शरण के समक्ष पुलिस कार्रवाई नहीं कराने एवं पोस्टमार्टम नहीं कराने की इच्छा जाहिर की। न ही किसी व्यक्ति पर कोई आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि ओम आध्यात्मिक विचार का युवक था। स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। माता-पिता एवं भाई के पास न रहकर देवघर या झाझा में रहता था। हाल में ओम ने मोबाइल पर भाई एवं पिता से बात की थी। इन दिनों मानसिक रूप से परेशान रहता था, जिससे हम लोग भी परेशान थे। थानाध्यक्ष ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर घटना की जानकारी दी और शव को स्वजन के हवाले कर दिया। इस मामले में भाई ने आवेदन थानाध्यक्ष को दिया है। शव के गल जाने से शव को नीचे करने वाले व्यक्ति को पीपीई कीट पहनाकर पहले सुरक्षित किया गया। उसके बाद उक्त शव को कमरा से बाहर किया गया। शव से उठ रहे दुर्गध से पूरा मुहल्ला परेशान था। ओम पासवान का पूरा परिवार बेगूसराय एवं कोलकाता में रह रहा है। इस मौके पर एसआइ सुबोध कुमार, विजय कुमार, रंजन कुमार सहित जवान उपस्थित थे।

अन्य समाचार