छत से गिरा बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत

संवाद सूत्र, खैरा (जमुई) : थाना क्षेत्र के दयालडीह गांव में गुरुवार को छत से गिरकर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह रात में छत पर सोया था। सुबह छत से उतरने के दौरान नींद में रहने के कारण वह जमीन पर गिर गया। मृतक की पहचान दयालडीह गांव के 60 वर्षीय हुलास यादव के रूप में हुई है।

मृतक के स्वजनों ने बताया कि बीते बुधवार रात खाना खाकर वह छत पर सोया था। गुरुवार अहले सुबह शौच के लिए छत से नीचे उतर रहा था, लेकिन नींद में होने के कारण वह सीढ़ी से उतरने की बजाय छत के दूसरी तरफ से उतर गया और सीधे जमीन पर आ गिरा। इस घटना में हुलास यादव को गंभीर चोट आई तथा उसका पैर, हाथ व कई अन्य हिस्सा टूट गया तथा सिर में भी गंभीर चोट आई। घटना के बाद स्वजनों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए जमुई मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी गुलाबी देवी, पुत्र रंजीत यादव, पुत्री रीता कुमारी, सरिता कुमारी, नीरा कुमारी सहित पूरे परिवार और आसपास के लोगों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। बुजुर्ग की आकस्मिक मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। स्वजनों ने मामले में प्रशासनिक मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि उसकी मौत के बाद अब परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में प्रशासनिक मदद मिलने से स्वजनों को काफी सहूलियत होगी।

अन्य समाचार