शादी में वीडियोग्राफी कराने का झांसा देकर बुलाया, लूट लिए पांच लाख के कैमरे

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। शहर में बदमाशों ने शातिराना अंदाज में लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने शादी में वीडियोग्राफी का झांसा देकर पश्चिम बंगाल के तीन कैमरामैन को बुलाकर लगभग पांच लाख रुपये के तीन कैमरे लूट लिए। यह घटना गुरुवार की दोपहर करीब चार बजे की बताई जा रही है। पीड़ितों द्वारा इसकी सूचना मधुबनी टीओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित कैमरामैन सह दालकोला निवासी सोनू सिंह ने बताया कि बुधवार को एक नंबर से उसे काल आया और शादी में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने की बात कही। इसके लिए एक पेय फोन से उसके खाते में एडवांस के तौर पर तीन हजार रुपये भी भेज दिए गए। रुपये मिल जाने के बाद वे मालदा के ऋषभ विश्वास व दालकोला उज्जवल धवन के साथ गुरुवार की दोपहर यहां पहुंचे और उस नंबर पर फोन किया। इस दौरान उनलोगों को मधुबनी यादव टोला से आगे आने को कहा गया। इसी क्रम में फोन के जरिये उन लोगों को रेलवे पटरी के पास बुलाया गया। वहां पहुंचते ही कुछ बदमाशों ने उन लोगों को हथियार लेकर घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर तीन कैमरे लूट लिए। उसने बताया कि तीनों कैमरे की कीमत पांच लाख रुपये से ज्यादा है। फिलहाल मधुबनी टीओपी पुलिस ने एक सीएसपी संचालक अजीत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि एडवांस के रुप में उसी केंद्र से रुपये भेजे गए थे। यद्यपि सीएसपी संचालक ने बताया कि एक लड़का आया था और उसके कहने पर ही फोन के माध्यम उसने रुपये भेजे थे। वे उस लड़के को नहीं जानते हैं। इधर जिस नंबर से पीड़ित को फोन किया गया था, वह नंबर अब स्वीच आफ आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में पूरी गंभीरता से जुटी हुई है।

अन्य समाचार