शिक्षकों ने केस में फंसाने की बात कह अभिभावकों को डराया

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड के जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू रामनगर बेला में शिक्षण व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से अब अभिभावक शिक्षकों की नियमित हाजरी लेनी शुरू कर दी है। इसे लेकर विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक आमने-सामने हैं। अभिभावकों द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर नियमित विद्यालय पहुंचने लगे हैं। इससे परेशान शिक्षक महिला शिक्षिकाओं से अभद्रता करने जैसे केस में फंसाने की बात कह अभिभावकों को डराना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शिक्षकों द्वारा वार्ड सदस्य अच्छेलाल झा व संजीव कुमार ठाकुर को ऐसे मामले में फंसाने की धमकी दी गई है।


इस संबंध में वार्ड सदस्य ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य द्वारा महिला शिक्षकों को एकजुट होकर रहने और विद्यालय में बार-बार आने वालों पर महिला शिक्षिका के साथ अभद्रता करने का केस करने की सलाह दी जा रही थी। प्राचार्य द्वारा शिक्षकों को विद्यालय आने वालों को विद्यालय से दूर रखने के लिए तैयार किया जा रहा था। अब सेवानिवृत शिक्षक ललन किशोर चौधरी नेतृत्व में बिनोदानंद ठाकुर, शिवाकर ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष सुधीर ठाकुर, वार्ड सदस्य अच्छेलाल झाकृष्णानंद झा, हरिमोहन झा, रिद्धि नाथ झा, संजीव कुमार ठाकुर व अन्य ग्रामीणों ने बैठक कर जिला पदाधिकारी व शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्यालय की जांच कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का आह्वान करते हुए शिक्षकों पर अब शिकंजा कसने का निर्णय किया है।

अन्य समाचार