कौशल विकास योजना अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल) : प्रखंड अन्तर्गत भवानीपुर उत्तर के पंचायत भवन परिसर में शनिवार को बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत कौशल विकास योजना अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम की जानकारी दी गई। पंचायत के मुखिया प्रताप बिराजी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में मुख्य रूप से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्वयं सहायता भत्ता तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत हुनर सिखाने पर विशेष जानकारी दी गई। डीआरसीसी सुपौल की पहुंची टीम में एमपीए राजेश कुमार, अभिनंदन कुमार, पूर्णिमेश कुमार व अन्य सदस्यों ने शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा जनप्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकरियां दी। उन्होंने कहा कि सरकार पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देकर लाभान्वित करने की योजना चला रखी है। इसके लिए छात्र छात्राओं को आगे बढ़कर लाभ लेने के लिए आगे बढ़ना होगा। इतना ही नहीं सरकार छात्र-छात्राओं को स्वयं सहायता भत्ता भी दे रही है जिसके लिए निचले स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने शिविर में कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम का आयोजन अगर वार्ड स्तर पर किया जाए तो और बेहतर होगा। शिविर में उपस्थित युवाओं को योजना के लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम में पंचायत के वार्ड सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में मुखिया प्रताप बिराजी ने उपस्थित प्रशिक्षकों तथा वार्ड सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रमीण स्तर के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने में बल मिलेगा।

अब नहीं होगा पक्षियों के चोंच से आम और लीची को नुकसान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार