इकलौता पुत्र की मौत से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा

फोटो- 14 जमुई- 1

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): थाना क्षेत्र के ढोढ़री गांव निवासी इम्तियाज अंसारी के एकलौते पुत्र 20 वर्षीय रिजवान अंसारी का शव शनिवार की सुबह गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक की अम्मी और अब्बा का रो - रो कर बुरा हाल था। पिता इम्तियाज ने बताया की सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। चार बेटी में इकलौता संतान था रिजवान। घर की आर्थिक तंगी देख कमाई करने दिल्ली लेवर ठेकेदार के साथ चला गया था। जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार की शाम उसका निधन हो गया। जिस ठीकेदार ने रिजवान को दिल्ली ले गया था, ग्रामीणों ने रजामंदी से आर्थिक सहयोग के रूप में कुछ रकम दिलाया। एकलौते पुत्र की मौत से क्षेत्र के लोगों ने संवेदना व्यक्त की। शोक व्यक्त करने वालों में कनौदी मुखिया रुखसाना खातून, मुखिया प्रतिनिधि अताउल अंसारी, पंसस सदस्य मु. सत्तार अंसारी, डा. रहमान अंसारी, वार्ड प्रतिनिधि भगलू पुजहर, अजमुद्दीन सरदार, नवाब शरीफ, मु. मोमिन अंसारी शामिल थे।
फसल चरने के विवाद में मारपीट, पांच लोग घायल यह भी पढ़ें
----------
बिजली चोरी के आरोप में तीन पर केस दर्ज
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी करते हुए तीन उपभोक्ता को पकड़ा। तीनों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया है। विद्युत कनीय अभियंता अमरजीत चंद्रा के नेतृत्व में बोड़वा के संतोष कुमार के घरेलू परिसर में छापेमारी की गई। जहां एलटी लाइन से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। बोड़वा गांव के बीनू कुमार के व्यवसायी परिसर में मीटर बायपास कर अवैध रूप से विद्युत चोरी की जा रही थी। उसपर 12,428 एवं प्रकाश मोदी पर 26,312 रुपये का फाइन करते हुए मामला दर्ज कराया गया है।

अन्य समाचार