शेखपुरा और बेगूसराय फाइनल में पहुंची

समर कप टी-20 क्रिकेट

---------
संवाद सहयोगी, जमुई : स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में शनिवार को समर कप टी-20 जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच शेखपुरा बनाम वैशाली के बीच खेला गया। वैशाली की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शुरुआत में यह फैसला ठीक सही साबित होता दिख रहा था। वैशाली की टीम चार ओवर में ही 44 रन बना लिया था, लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम संघर्ष करने लगी। वैशाली टीम ने 19.5 ओवर में 137 रन बनाया। इसमें वैशाली की ओर से बल्लेबाज सोनू ने 38 गेंद में 46 रनों की पारी खेली। शेखपुरा के गेंदबाज मु. नाजिस ने चार ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। अफजल इमाम ने 3.5 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिया। अमित ने 4 ओवर में 6 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य पीछा करते हुए शेखपुरा की टीम के चंदन कुमार के 32 गेंद में 41 रन, राजा खान 28 गेंद में 31 रन और अशरफउद्दीन के 32 गेंद में 29 रन की बल्लेबाजी के बदौलत 18.3 ओवर में 138 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीतकर फाइनल में अपनी टीम को पहुंचाया। वैशाली के गेंदबाज अभिषेक आनंद ने चार ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। राजेश सिंह ने तीन ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। शेखपुरा के खिलाड़ी नाजीस आलम को अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला नालंदा बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया। टास नालंदा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 89 रन का स्कोर बना पाई। बेगूसराय के गेंदबाज आदित्य सोनी ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके। मोहम्मद इम्तियाज ने भी चार ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए बेगूसराय ने 9.1 ओवर में 91 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। बेगूसराय के बल्लेबाज मुरारी ने 32 गेंद में 54 रनों की नाबाद पारी खेली। गौरव ने भी 20 गेंद में 36 रनों का योगदान दिया। बल्लेबाज राजा विशाल ने अपनी टीम के लिए 27 रन की पारी खेली। नालंदा के गेंदबाज प्रिस कुमार ने दो ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के आदित्य सोनी को दिया गया। यह पुरस्कार जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने प्रदान किया। मौके पर भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह, प्रकाश कुमार भगत, संजय बालोदिया, डा. मनोज कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिंह, अमर सिंह, भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह, जयप्रकाश सिंह, रजनीश कुमार, संजय कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, पुष्पराज, गौतम कुमार, सोनू बालोदिया सहित खेल प्रेमी मौजूद थे। टी-20 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इमरान अख्तर खान ने बताया कि एसकेएस स्टेडियम में रविवार को शेखपुरा और बेगूसराय के बीच फाइनल खेला जाएगा। मैच दिन के बजे से शुरू होगा। निर्णायक शैलेश दुबे और आदित्य सिंह ने निभाई। आनलाइन स्कोरर सुमन कुमार और कृष्णा कुमार थे।

अन्य समाचार