लोक साक्षात्कार में आधा दर्जन से अधिक मामले निष्पादित

फोटो- 14 जमुई- 10

जागरण टीम, जमुई :
अलीगंज : चंद्रदीप थाना परिसर में शनिवार लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी अरविद कुमार की देखरेख में कई फरियादियों के मामले की सुनवाई दोनों पक्षों की मौजूदगी में की गई। शिविर में कोदवरिया गांव निवासी संजय यादव ने आवेदन देकर भाई द्वारा हिस्से की जमीन नहीं देने और मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। अलीगंज बाजार निवासी इलायची देवी पति स्व. अशोक महतो ने बताया कि अलीगंज के एक दबंग व्यक्ति द्वारा एक गरीब विधवा महिला समझकर मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जब भी जमीन पर जाते हैं तो मारपीट करता है, जबकि मेरा रसीद कट रहा है। अंचलाधिकारी तथा राजस्व कर्मियों द्वारा मामले को दोनों पक्षों की मौजूदगी में कागजात के आधार पर निष्पादित किया गया। कुछ मामले में एक पक्ष के लोग ही मौजूद थे तो दूसरा पक्ष नहीं रहने से मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। इस मौके पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अंचल अमीन धीरज कुमार सिंह, थाना मुंशी जनार्दन प्रसाद के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग व फरियादी मौजूद थे।

चंद्रमंडी : भूमि विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को सीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में चकाई थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें सुनवाई के बाद पांच मामलों का मौके पर निष्पादन किया गया। जनता दरबार में कुल सात मामले आए। सभी मामलों की बारी-बारी से सुनवाई की गई। सुनवाई के बाद पांच मामलों का मौके पर निष्पादन किया गया। शेष बचे दो मामलों की सुनवाई पूरी होने पर अगले जनता दरबार में निष्पादन किया जाएगा। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, प्रभारी सीआइ अज्ञेय भूषण मिश्रा, राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र कुमार सिंह, अमोद सिन्हा, अंचल अमीन अर्जुन रविदास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार