28 मई को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन, दस जून तक लिए जाएंगे दावा आपत्ति

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड वार मतदाता सूची तैयार करने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 28 मई को पूर्णिया नगर निगम के साथ-साथ नवगठित नगर परिषद बनमनखी व कसबा के अलावा नवगठित नगर पंचायत धमदाहा, रुपौली, मीरगंज, चंपानगर व अमौर के मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया जाएगा। मतदाता सूची प्रारूप के प्रकाशन के बाद से मतदाता सूची पर दावा आपत्ति लेना शुरू हो जाएगा। मतदाता 28 मई से 10 जून कर दावा आपत्ति प्राप्त कर सकते हैं।

28 मई को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन, दस जून तक लिए जाएंगे दावा आपत्ति यह भी पढ़ें
आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नियुक्त निबंधन पदाधिकारी व रिवाइजिग पदाधिकारी की सूची भी जारी कर दी है और उसकी रिपोर्ट आयोग को भेजा जा चुका है। संबंधित नगर निकाय के मतदाता निबंधन पदाधिकारी या रिवाइजिग पदाधिकारी के पास प्रारूप प्रकाशन के 14 दिन के अंदर दावा-आपत्ति किया जा सकेगा।मतदाताओं द्वारा प्राप्त दावा आपत्ति का निष्पादन चार जून से 16 जून तक किया जाएगा। 23 जून को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। प्रारूप प्रकाशन के 14 दिन के अंदर कर सकते हैं दावा आपत्ति
उप निर्वाचन पदाधिकारी ( नगरपालिका) ने बताया कि सभी नगर निकायों का वार्डवार मतदाता सूची सार्वजनिक जगहों पर प्रकाशित करने के साथ-साथ आयोग की वेबसाईट पर भी अपलोड किया जाएगा ।मतदाता मतदाता सूची के प्रकाशन के 14 दिन तक दावा आपत्ति किया जा सकता है। मतदाता प्रपत्र -दो के माध्यम से नाम जोड़ने, प्रपत्र -दो (ए) के माध्यम से नाम में सुधार व प्रपत्र -तीन के माध्यम से नाम हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नगर निकाय वार निबंधन पदाधिकारी की सूची
--------------------------------------
नगर निगम पूर्णिया- वार्ड-46
----------------------------
निबंधन पदाधिकारी- राकेश रमण, एसडीओ, सदर
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय
समय- सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक
रिवाइजिग पदाधिकारी
वार्ड एक से 15 तक - प्रेमशंकर कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी - अनुमंडल कार्यालय
वार्ड-16 से 30 तक- धर्मेंद्र कुमार सहनी- बीपीआरओ, पूर्णिया पूर्व - प्रखंड कार्यालय
वार्ड 31 से 46 तक- अमित कुमार, बीडीओ, पूर्णिया पूर्व - प्रखंड कार्यालय
ज्...
कसबा नगर परिषद- वार्ड 26
निबंधन पदाधिकारी- राकेश रमण, एसडीओ, सदर
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय
समय- सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक
रिवाइजिग पदाधिकारी
वार्ड एक से आठ तक- सुरेन्द्र तांती- बीडीओ,कसबा - प्रखंड कार्यालय
वार्ड नौ -18 तक- फहीमुद्दीन अंसारी, सीओ, कसबा - अंचल कार्यालय
वार्ड-19 से 26 तक- ललन कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी - प्रखंड कार्यालय
ज्...
नगर पंचायत चंपानगर - वार्ड - 13
निबंधन पदाधिकारी- राकेश रमण, एसडीओ, सदर
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय
समय- सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक
रिवाइजिग पदाधिकारी
वार्ड एक से चार तक - सत्येंद्र सिंह, बीडीओ केनगर - प्रखंड कार्यालय
वार्ड पांच से नौ तक- अशोक कुमार सिंह- सीओ, केनगर - अंचल कार्यालय
वार्ड 10 से 13 तक- चंदन कुमार, बीपीआरओ-केनगर - प्रखंड कार्यालय
ज्.....
नगर पंचायत अमौर- वार्ड-12
निबंधन पदाधिकारी - कुमारी तोशी, एसडीओ,बायसी
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय
समय- सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक
रिवाइजिग पदाधिकारी
वार्ड एक से 12 तक - रघुनंदन आनंद, बीडीओ व मो. शाहदुल हक सीओ, अमौर - प्रखंड कार्यालय
ज्...
नगर परिषद बनमनखी- वार्ड 26
निबंधन पदाधिकारी - नवनील कुमार
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय
समय- सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक
रिवाइजिग पदाधिकारी
वार्ड एक से 13 तक - रवि कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी - प्रखंड कार्यालय
वार्ड-14 से 26 तक- सरोज कुमार, बीडीओ, बनमनखी
ज्....
नगर पंचायत धमदाहा- वार्ड 23
निबंधन पदाधिकारी - राजीव कुमार
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय
समय- सुबह 10.30 बजे से शाम चार बजे तक
रिवाइजिग पदाधिकारी
वार्ड एक से 23 तक- विजय कुमार चंद्रा, बीडीओ,धमदाहा - प्रखंड कार्यालय
ज्...
नगर पंचायत मीरगंज - वार्ड 17
निबंधन पदाधिकारी - राजीव कुमार
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय
समय- सुबह 10.30 बजे से शाम चार बजे तक
रिवाइजिग पदाधिकारी
वार्ड एक से 23 तक- रवि प्रसाद पासवान , सीओ,धमदाहा - अंचल कार्यालय ज्....
नगर पंचायत रुपौली - वार्ड 16
निबंधन पदाधिकारी - राजीव कुमार
अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय
समय- सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक
रिवाइजिग पदाधिकारी
वार्ड एक से 16 तक- परशुराम सिंह , बीडीओ, रुपौली - प्रखंड कार्यालय

अन्य समाचार