समिति सदस्यों के आपत्ति पर फिर होगी समन्वय बैठक

संस, बड़हराकोठी (पूर्णिया) : प्रखंड परिसर के मनरेगा कार्यालय कक्ष में नौ मई को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ विभिन्न पंचायतों के मुखिया की हुई बैठक में लिए निर्णय पर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों ने एतराज जताया है। इस बाबत प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन सौंप कर पुन: बैठक कराने का आग्रह किया है।

मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंपे गए आवेदन की जानकारी देते हुए औराही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि 9 मई को आहूत बैठक में लिए गए निर्णय से सभी पंचायत समिति सदस्य असंतुष्ट हैं। यदि पंचायत समिति सदस्य और मुखिया के बीच सामंजस्य को लेकर बैठक की गई तो उक्त बैठक में पंचायत समिति सदस्यों को भी बुलाना चाहिए। परंतु समिति सदस्य के अनुपस्थिति में लिए गए निर्णय को हमलोग कतई मानने को तैयार नही हैं। उन्होंने बताया कि हमलोग त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में एक संवैधानिक पद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं, और हमलोगों के अनुपस्थिति में महज एक बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर हमलोगों को कार्यों व अधिकारों से वंचित किया जाना अनुचित है। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि पिछले बैठक में लिया गया निर्णय सरासर अतार्किक निर्णय है। पंचायत समिति सदस्य बबलू पासवान,गजेंद्र पासवान,समिति सदस्य प्रतिनिधि बिजेंद्र साह व अन्य सदस्यों ने ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य व प्रतिनिधि के अनुपस्थिति में लिया गया निर्णय स्वेच्छाचारिता का एक उदाहरण है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अबू नसर फैजी ने बताया की समिति सदस्यों द्वारा दिये आवेदन के आलोक में जल्द ही बैठक की तिथि निर्धारित किया जाएगा।

अन्य समाचार