16 मई को लेट्स जाइन हैंडस की थीम पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय डेंगू दिवस

संवाद सहयोगी, किशनगंज : सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लेटस जाइन हैंडस की थीम पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोलिग आफिसर डा. मंजर आलम ने सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जरूरी जानकारी दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।

यह दिवस डेंगू की रोकथाम के प्रति जनसमुदाय को जागरूक करने का उचित अवसर है। इस दिन से ही डेंगू की रोकथाम की गतिविधियों को तेज कर दिया जाता जो ट्रांसमिशन सीजन के समाप्त होने तक जारी रहता है। 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा की सरकारी छुट्टी होने के बावजूद विभाग के सभी कर्मियों को दफ्तर आने के लिए कहा गया है। एडिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटने के साथ स्थिर एवं साफ पानी में भी पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक- मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्त्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंसलटेंट सोनिया मंडल ने बताया कि दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर के सभी कमरों को साफ- सुथरा रखें। टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रीज में पानी जमा नहीं होने दें। पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमने दें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें और कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें।


अन्य समाचार