नपं चुनाव के लिए 28 मई को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन

संसू, नवहट्टा ( सहरसा )। नगर पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वार्ड वार मतदाता सूची तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है। 28 मई को नगर पंचायत के मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची प्रारूप के प्रकाशन के बाद से मतदाता सूची पर दावा आपत्ति लिया जाएगा।

----
10 जून तक ली जाएगी दावा आपत्ति
---- मतदाता 28 मई से 10 जून कर दावा आपत्ति प्राप्त लोग कर सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार मतदाता निबंधन पदाधिकारी या रिवाइजिग पदाधिकारी के पास प्रारूप प्रकाशन के 14 दिन के अंदर दावा-आपत्ति कर सकेंगे। मतदाताओं के द्वारा प्राप्त दावा आपत्ति का निष्पादन चार जून से 16 जून तक किया जाएगा। 23 जून को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। वार्डवार मतदाता सूची सार्वजनिक जगहों पर प्रकाशित करने के साथ-साथ आयोग की वेबसाइट पर डाला जाएगा। मतदाता प्रपत्र दो के माध्यम से नाम जोड़ने, प्रपत्र दो (ए) के माध्यम से नाम में सुधार व प्रपत्र तीन के माध्यम से नाम हटाने के लिए आवेदन किया जा सकता है।

--- दावाकत्र्ता को जमा करना होगा कागजात
--- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिस व्यक्ति की उम्र एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो रही हो या जो विधानसभा में मतदाता बनने की योग्यता रखता हो, उनका नाम, पता को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। प्रपत्र दो में इससे संबंधित आवेदन दिया जाएगा। दावाकर्ता के द्वारा कागजात के रूप में जन्म तिथि एवं मामूली तौर पर निवास प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा निर्धारित जन्म प्रमाण पत्र, कोई अन्य प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, आधार कार्ड दिया जा सकेगा।
----
मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण कार्य अंतिम चरण में है। मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन की तैयारी की जा रही है । जितेंद्र कुमार , बीडीओ , नवहट्टा

अन्य समाचार