सड़क हादसे में चचेरे तीन भाइयों की मौत के बाद गांव में शोक

संवाद सूत्र, हरनौत (नालंदा): बीते शुक्रवार की सुबह रहुई थाना क्षेत्र के काजीचक के पास चंडी-सरमेरा एसएच-78 पर ट्रक से कुचल बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत के बाद चंडी के प्राण चक गांव में दूसरे दिन भी शोक का माहौल रहा। स्वजन फांकाकसी पर हैं। पड़ोस के लोग खाने को कुछ दे भी जाते हैं तो वह युवकों के स्वजनों के गले नहीं उतर रहा। हादसे में विद्यानंद पासवान के पुत्र रवि कुमार, रामपुकार पासवान के पुत्र राजू कुमार तथा उपेंद्र पासवान के पुत्र बंटी कुमार की मौत हुई थी। तीनों अपने चचेरे भाई रंजीत कुमार की बरात गए थे। तीनों की उम्र 17 से 20 साल के बीच थी। दुर्घटना की वजह ट्रक चालक को झपकी लगना बताया गया। तरबूज लेकर सरमेरा की तरफ जा रहा ट्रक ने विपरीत लेन में जाकर चंडी की तरफ आ रहे बाइक सवारों को कुचल डाला था। चंडी के पूर्व प्रमुख प्राण चक निवासी निर्मला कुमारी के पति इंदल पासवान ने बताया कि हमलोग सब गोतिया मिलाकर 40 घर हैं। किसी घर में तीन दिनों तक का चूल्हे नहीं जले। श्राद्ध कार्यक्रम इक्कठे हो रहा है। बताया गया कि दयानन्द पासवान के पुत्र रंजीत कुमार की बरात पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के दहमा गांव गई थी। शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे वरमाला के बाद वे लोग लौट रहे थे। रवि तीन भाइयों में छोटा था। राजू दो भाइयों में बड़ा था। जबकि बंटी तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। रवि की 65 वर्षीय दादी प्रतिमा देवी का श्राद्धकर्म तीनों चचेरे पौत्रों के साथ ही हो रहा है।

पावापुरी हाल्ट पर अलग-अलग ट्रेनों से कटकर महिला समेत दो की मौत यह भी पढ़ें

अन्य समाचार