कोसी के नाम पर हर साल होती है करोड़ों की लूट : विधान पार्षद

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : कोसी क्षेत्र से राजद के नवनिर्वाचित विधान पार्षद डा. अजय कुमार सिंह रविवार को राजद के सदस्यता अभियान के क्रम में कार्यकर्ताओं से मिलने बसंतपुर पूर्व कमांडेंट तेज नारायण खेड़वार के आवास पर पहुंचे। यहां इनकी पुत्रवधू बसंतपुर मुखिया नेहा मौसम खेड़वार, हृदयनगर मुखिया संतोष कुमार मेहता एवं प्रखंड प्रमुख तरुण राम सहित दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर उन्होंने कहा कि सभी संप्रदाय एवं सभी जाति के लोग अधिक से अधिक संख्या में राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। पार्टी स्तर पर पंचायत से प्रखंड और जिला स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इनके द्वारा भी इस सदस्यता अभियान के क्रम में रविवार को छातापुर में 325 एवं बसंतपुर में 275 लोगों को राजद की सदस्यता दिलाई गई है। बताया कि विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही इन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने वाले सम्मान भत्ता के सवाल को उठाया है। कहा कि सरकार की नल का जल योजना बिल्कुल फिसड्डी साबित हुई है और इसमें भारी घोटाला हुआ है। विधान पार्षद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य एवं बाढ़ अवधि में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य पर कई सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन किसी अधिकारी पर कोई जवाबदेही तय नहीं होती है। अफसर, ठेकेदार और नेताओं के गठजोड़ से हर साल कोसी के नाम पर करोड़ों की लूट की जाती है। तटबंध की सुरक्षा के लिए 10 वर्षीय योजना बनाई जानी चाहिए। माडलिग रिसर्च सेंटर एक बेहतर योजना है जिसे जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल से दूर ही रोक दिया गया था जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय है। निश्चित रूप से अंदर में कोई ऐसी कारगुजारी चल रही थी जिसे लोगों से छुपाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार मिश्र, गोपीकृष्ण राय, निर्मल सिंह, मौसम खेड़वार, श्रीलाल गोठिया, संजय सिंह, रामबाबू साह, लक्ष्मी नारायण रान, मु. सलीम आदि उपस्थित थे।

कोसी के नाम पर हर साल होती है करोड़ों की लूट : विधान पार्षद यह भी पढ़ें

अन्य समाचार